मुंगेली। ACB raid: मुंगेली जिले के लालपुर थाने के एक सहायक उपनिरीक्षक और उसके एक सहयोगी को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। एएसआई के द्वारा केस में गंभीर धाराएं नहीं लगाने के एवज में 15 हजार की मांग की गई थी।
ACB raid: इस मामले में ग्राम सूरजपुरा मुंगेली निवासी देवेंद्र बर्मन ने एंटी करप्शन ब्यूरो बिलासपुर में शिकायत की कि उसके खिलाफ थाना लालपुर, मुंगेली में अपराध दर्ज है। मामले में गंभीर धाराएं नहीं लगाने के लिए सहायक उप निरीक्षक राजाराम साहू द्वारा 15,000 रिश्वत की मांग की जा रही है। ASI ने 5 हजार ले भी लिए थे।
ACB raid: सहायक उप निरीक्षक राजाराम साहू एवं उनके सहयोगी मेडिकल स्टोर संचालक प्रेमसागर जांगड़े को बची हुई राशि 10,000 रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध धारा 7 एवं 12 पीसीएक्ट 1988 के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जा रही है।

