समाजसेवा में भी उल्लेखनीय योगदान
के लिए मिलेगा गोल्ड मैडल
सूरजपुर । नगर के युवा समाजसेवी, उद्यमी, साधुराम विद्या मंदिर के डायरेक्टर व एसआरपीआर मल्टीस्पेसिलिटी हॉस्पिटल के संचालक राहुल अग्रवाल को उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए यूएसए की प्रसिद्ध मैरीलैंड यूनिवर्सिटी ने डी. लिट की मानद उपाधि देने की घोषणा की है। यूनिवर्सिटी द्वारा गोल्ड मेडल भी प्रदान किया जाएगा।
इस संबंध में यूनिवर्सिटी के भारत के कार्डिनेटर डॉ दिनेश पांडे ने बताया कि मैरीलैंड स्टेट यूनिवर्सिटी यूएसए के रजिस्ट्रार चार्ल्स ए वोन गोइंस ने इस आशय का अधिकृत पत्र जारी करते हुए मानद पीएचडी अवार्ड व गोल्ड मैडल के लिए राहुल अग्रवाल को नामांकित किए जाने की जानकारी दी है। आगामी 16 अप्रैल को नई दिल्ली के इंदिरा हैबिटेट सेंटर में आयोजित समारोह में में देश-विदेश के अलग-अलग क्षेत्रों से नामांकित किए गए लोगों के साथ राहुल अग्रवाल को पीएचडी की उपाधि से सम्मानित किया जायेगा। उल्लेखनीय है कि राहुल अग्रवाल टिंकू की युवा समाजसेवी के रूप अलग पहचान है। दिव्यांगजनों की सेवा, गरीब कन्याओं के विवाह, आशियाना निर्माण, कोविड के दौरान सूखा राशन व भोजन सेवा के साथ पशु सेवा सहित सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यों में निरन्तर प्रयत्नशील रहे हैं। यह सेवाभाव उन्हें अपने पीआरए परिवार से की विरासत के रूप मे मिला है। इनके द्वारा चलाया जा रहा स्कूल आज नगर का अग्रणी शिक्षण संस्थान होने के साथ-साथ कई राष्ट्रीय खिलाड़ी को देने वाले स्कूल के रूप में भी विख्यात है। स्पाइनल इंज्यूरी के बाद भी राहुल अग्रवाल स्वयं बैडमिंटन व टेबल टेनिस के शानदार खिलाड़ी हैं । बीकॉम व एमबीए की डिग्री हासिल करने वाले राहुल अग्रवाल ने परिजनों के साथ जिले का पहला एसआरपीआर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल की सौगात नगर को दी है, जो अत्याधुनिक व सर्व सुविधायुक्त हॉस्पिटल है। श्री अग्रवाल को डॉक्टरेट की मानद उपाधि मिलने से जनप्रतिनिधियों, समाजसेवी संस्थाओं व नगरवासियों ने हर्ष व्यक्त किया है। राहुल अग्रवाल को बड़ी संख्या में लोगों ने बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।