नारायणपुर । बस्तर संभाग के नारायणपुर जिले के छोटेडोंगर में नक्सलियों ने बीजेपी नेता सागर शाहू की गोली मारकर हत्या कर दी . नक्सलियों ने रात करीब आठ बजे इस वारदात को अंजाम दिया . इससे इलाके में सनसनी फैली हुई है. नारायणपुर एसपी पुष्कर शर्मा ने घटना की पुष्टि की है. बताया जा रहा है कि बाइक सवार दो नक्सली बीजेपी नेता के घर पहुंचे और उनके सिर में गोली मार दी. इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. वे बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष थे. इस वारदात को अंजाम देने से पहले नक्सलियों ने उनको लौह अयस्क संयंत्र की स्थापना के लिए समर्थन छोड़ने के लिए चेतावनी दी थी.
पांच दिन पहले हुई थी मंडल अध्यक्ष की हत्या
इस वारदात के ठीक पांच दिन पहले रविवार को नक्सलियों ने बीजेपी नेता निलकंठ कक्केम की चाकू और कुल्हाड़ी से हत्या कर दी थी. कक्केम 15 वर्षों से उसूर के मंडल अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. वो साली की शादी की तैयारी में अपने पैतृक गांव गए थे. नक्सलियों ने परिवार के सामने ही इस वारदात को अंजाम दिया था. निलकंठ कक्केम 30 साल से राजनीति में सक्रिय थे.

