रायपुर। सरकारी अनुदान प्राप्त स्कूलों के शिक्षकों की पेंशन समेत कई मांगों पर सीएम विष्णुदेव साय ने बड़ा ऐलान किया है, ये मांगे जल्द पूरी की जाएंगी। यह बात शासकीय अनुदान प्राप्त शिक्षक एवं कर्मचारी संगठन के प्रांतीय सम्मेलन में सीएम विष्णुदेव साय ने कही ।

इस दौरान उनके साथ शिक्षामंत्री बृजमोहन अग्रवाल भी मौजूद रहे। संगठन का प्रांतीय सम्मेलन और सम्मान समारोह, कचहरी चौक स्थित राष्ट्रीय स्कूल में आयोजित किया गया। सम्मेलन में पहुंचे सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि मैंने 6वीं से मैट्रिक तक अनुदान प्राप्त स्कूल से पढ़ाई की है। मैं अनुदान प्राप्त स्कूल का महत्व समझता हूं। मेरे स्कूल के एक शिक्षक भी इस कार्यक्रम में पहुंचे हैं। आप लोग राष्ट्र के निर्माता हैं।

सीएम ने मांगों को लेकर कहा कि बृजमोहन अग्रवाल से मेरी बात हो गई है, थोड़ा सा समय लगेगा लेकिन मांगे पूरी की जाएंगी। आप लोगों के साथ न्याय होगा, राष्ट्र निर्माता शिक्षकों को नमन करता हूं।

वहीं कर्मचारियों को संबोधित करते हुए मंच से शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि रामलला आ गए हैं अब राम राज्य भी आएगा। आप लोगों की ज्यादातर मांगे तीन माह में पूरी की जाएंगी। मुझे ज्ञापन मिल चुका है, मैंने टिप लिखकर अधिकारियों को फाइल भेज दी है।

Previous articleछत्तीसगढ़ में भारत जोड़ो न्याय यात्रा समितियां गठित, इन नेताओं को मिली जिम्मेदारी
Next articleगृहमंत्री विजय शर्मा आरक्षक के घर पहुंचे , पुलिस परिवार ने किया स्वागत 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here