रायपुर । दीपावली के दिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ी घोषणा की। उन्होंने सरकार बनते ही छत्तीसगढ़ गृह लक्ष्मी योजना शुरू कर राज्य की महिलाओं को 15 हजार रूपए प्रतिवर्ष देने की घोषणा की है। इसे भाजपा के चुनाव घोषणा में महिलाओं को प्रतिवर्ष 12 हजार देने की घोषणा से जोड़कर देखा जा सकता है।
https://x.com/bhupeshbaghel/status/1723600095554244747?t=KJSWARKVG0Abxf9mGxd3yg&s=08
मुख्यमंत्री ने ट्विटर पर लिखा आज दीपावली के शुभ अवसर पर मां लक्ष्मी जी की कृपा और छत्तीसगढ़ महतारी के आशीर्वाद से प्रदेश की महिला शक्ति के लिए एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है।कांग्रेस सरकार बनते ही प्रदेश की महिलाओं को “छत्तीसगढ़ गृह लक्ष्मी योजना” के तहत 15 हजार रुपए प्रतिवर्ष सीधे उनके खाते में देंगे।

