• दो ड्रग्स डीलरों के साथ आधा दर्जन गिरफ्तार, आरोपियों में 3 महिलाएं भी 

बिलासपुर। Big illegal drug business busted: पुलिस ने एक कार से 31 लाख  के नशीले इंजेक्शन और टैबलेट जब्त करते हुए नशे के इस अवैध कारोबार में शामिल दो ड्रग्स  डीलरों के साथ आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें तीन महिलाएं भी हैं। बिलासपुर पुलिस की  नशे के खिलाफ यह बड़ी कार्रवाई है। 

Big illegal drug business busted: एसपी रजनेश सिंह ने बताया कि सिविल लाइन पुलिस, एंटी करप्शन ब्यूरो, और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने कई सुरागों के आधार पर बिलासपुर में लंबे समय से चल रहे नशे के इस अवैध कारोबार को पकड़ने में सफलता हासिल की। नशे के इस अवैध व्यापार में लिप्त  दो महिलाओं सृष्टि कुर्रे व गोदावरी कुर्रे बिलासपुर मिनीबस्ती में अपने पारिवार के सदस्यों के साथ मिलकर नशे का कारोबार करती थीं । दोनों महिलाओं सहित उनके परिवार 9 सदस्य जेल में बंद है।  इस परिवार की महिलाओं, सृष्टि कुर्रे और गोदावरी कुर्रे, का नाम इस अवैध कारोबार में प्रमुख रूप से सामने आया । पुलिस लगातार इन पर निगाह रख रही थी।

Big illegal drug business busted: इसी बीच पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले, जिससे इस रैकेट का खुलासा हुआ। 26 जून को पुलिस ने कल्पना कुर्रे और एक नाबालिग के कब्जे से 896 नशीली टैबलेट बरामद की थी। इसके बाद पुलिस ने उन पर लगातार नजर रखी। पूछताछ के दौरान रायपुर निवासी विकान्त सरकार और रविशंकर मरकाम का नाम सामने आया, जो कुर्रे परिवार को नशीले पदार्थों की सप्लाई करते थे। 

Big illegal drug business busted: 22 अक्टूबर को सृष्टि कुर्रे के पास से 150 नशीले इंजेक्शन मिलने के बाद, पुलिस को इन दोनों ड्रग डीलरों पर शक और पुख्ता हो गया। पुलिस ने मुखबिरों का नेटवर्क फैलाया और उनकी सूचना के आधार पर विकान्त सरकार और रविशंकर मरकाम को एक इलेक्ट्रिक कार में भारी मात्रा में नशीली सामग्री के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। उनके पास से 2150 नशीले इंजेक्शन के एंपुल्स और 23,648 टैबलेट्स जब्त किए गए, जिनकी कीमत क्रमशः 11 लाख और 20 लाख रुपए है। कुल 31 लाख की नशीली सामग्री पुलिस ने जब्त की गई। इसके साथ ही 10 लाख की कीमत की इलेक्ट्रिक कार और दो मोबाइल फोन भी जब्त किए गए।


Big illegal drug business busted: बिलासपुर पुलिस की यह कार्रवाई नशे के अवैध कारोबार पर एक बड़ा प्रहार है। यह अभियान उन लोगों के खिलाफ सख्त संदेश है, जो समाज में नशे को बढ़ावा देने का काम करते हैं। पुलिस के इस प्रयास की व्यापक सराहना की जा रही है। नशे के खिलाफ जारी जंग को और मजबूत बनाने की दिशा में इसे एक महत्वपूर्ण प्रयास माना जा रहा है।

Previous articleNew SP takes charge: सूरजपुर के नए एसपी प्रशांत कुमार ठाकुर ने पदभार संभाला 
Next articleCIMS Multi Super Speciality Hospital: प्रधानमंत्री करेंगे सिम्स के मल्टी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का 29 को वर्चुअली लोकार्पण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here