बिलासपुर। Bilaspur airport: हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने दिल्ली से आने वाली फ्लाइट के बिलासपुर एयरपोर्ट रनवे में पानी भरा होने के कारण रायपुर डाइवर्ट हो जाने की घटना को गंभीरता से लिया है।यह पता चला है कि रनवे से पानी न निकलने का एक बड़ा कारण नालियों का पक्का ना होना है। अधिक बारिश से कच्ची नाली में मिट्टी आ जाने से वह जाम हो गई और हरेली त्यौहार के दिन मजदूर ना मिलने के कारण समय पर रनवे का पानी निकला ना जा सका और बिलासपुर में फ्लाइट उतारने के बजाय रायपुर चली गईऔर वहीं से खाली फ्लाइट दिल्ली वापस गई।

Bilaspur airport: रनवे की इस समस्या सकी वजह से 40 से अधिक यात्रियों को अपनी यात्रा शुक्रवार को स्थगित करनी पड़ी वही दिल्ली से बिलासपुर आ रहे यात्री बिना कारण रायपुर में उतार दिए जाने के वजह से अपने खर्चे से बिलासपुर पहुंचे और उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने कहा कि अत्यधिक बारिश इस साल होने के कारण एयरपोर्ट के रनवे का ऊपरी परत भी उधड़ रही है। एलाइंस एयर के पायलट भी गत मार्च के महीने में रनवे पर पुनः डामरीकरण कारपेटिंग करने की मांग कर चुके हैं, परंतु यह पूरा काम लंबित है इसी तरह बाउंड्री वॉल और रनवे के घेरे वाली सड़क जिसमें घूम-घूम कर मरम्मत आदि का कार्य देखा जाता है वह भी अभी तक कच्ची है और उसे डामरीकृत सड़क नहीं बनाया गया है। देखा जाए तो राज्य सरकार का पूरा ध्यान एयरपोर्ट की तरफ नहीं है।

Bilaspur airport: हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने खेद जाहिर करते हुए कहा है कि उच्च न्यायालय द्वारा लगातार कड़े शब्दों में आगाह करने के बाद भी अधिकारियों का ध्यान बिलासपुर एयरपोर्ट में सुविधाओं के विस्तार और सुरक्षा संबंधी आवश्यक कार्य करने की तरफ नहीं है। बिलासपुर एयरपोर्ट एक जन भावना और जन आंदोलन का मुद्दा बन चुका है इसलिए यह उपेक्षा आम जनता की भावनाओं के साथ एक खुला खिलवाड़ भी है। समिति ने कहा कि उच्च न्यायालय के इतने कड़े शब्दों के बाद भी अगर यह मसला हल नहीं किया जा रहा है और आवश्यक राशि उपलब्ध कराकर काम नहीं किया जा रहे हैं तो यह सरकार की पूरी असफलता दर्शाता है।

Bilaspur airport: हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति का महा धरना आज भी जारी रहा। धरने में रवि बनर्जी, मनोज श्रीवास, दीपक कश्यप, अशोक भंडारी, मनोज तिवारी, देवेंद्र सिंह, बद्री यादव, समीर अहमद, बबला, चित्रकांत श्रीवास, अनिल गुलहरे, केशव गोरख, आशुतोष शर्मा, जसवीर सिंह चावला, संतोष पीपलवा, पवन पांडे, मोहसिन अली, अकील अली आदि शामिल थे।

Previous articleAsia Cup 2025:  9 सितंबर से UAE में शुरू होगा एशिया कप, 8 टीमें ट्रॉफी के लिए भिड़ेंगी
Next articleNaxalites Encounter: बीजापुर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 4 नक्सली ढेर, इंसास और SLR राइफल बरामद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here