बिलासपुर । हवाई सुविधा जनसंघर्ष समिति ने बिलासपुर में हवाई सुविधा के विकास के लिए चल रहे जन आंदोलन में बड़ा कदम उठाते हुए आगामी 7 अप्रैल शुक्रवार को बिलासपुर बंद का आव्हान किया है। गौरतलब है कि लगातार महानगरों तक सीधी उड़ान की मांग करने की बजाय अलायंस एयर कंपनी ने भोपाल और इंदौर के लिए चलती हुई उड़ानें भी बंद कर दी और दिल्ली का किराया मनमाना बढ़ा दिया है। समिति ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि बिलासपुर एयरपोर्ट के प्रति कोई बड़ी साजिश हो रही है, जिसे तोड़ने के लिए बिलासपुर बंद जैसा बड़ा कदम आवश्यक है।

आज महाधरना स्थल पर समिति ने एक आवश्यक बैठक में बिलासपुर बंद के लिए विभिन्न व्यापारिक संगठनों से चर्चा कर समर्थन लेने का निर्णय लिया गया। इसके तहत बिलासपुर नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी व्यापारी संगठनों और बोदरी चकरभाठा के संगठनों को सूचीबद्ध किया गया। समिति ने अपने सदस्यों के छोट-छोटे समूह बनाकर सभी व्यापारिक संगठनों से दूरभाष पर बातचीत के अलावा व्यक्तिगत संपर्क का भी निर्णय लिया है। सभी प्रमुख और बड़े व्यापारिक संगठनों से समिति के प्रमुख सदस्य सम्पर्क करेंगे। इसके अलावा जिन समाजिक और अन्य संगठनों ने आंदोलन को समर्थन दे रखा है उन सभी से भी पुनः एक बार सम्पर्क कर 7 अप्रैल के बिलासपुर बंद के लिए समर्थन जुटाया जायेगा।

आज के महाघरने में और विशेष बैठक में देवेन्द्र सिंह ठाकुर, बद्री यादव, महेश दुबे, अशोक भण्डारी, संजय पिल्ले, केशव गोरख, दीपक कश्यप, मोहन जायसवाल, चन्द्रप्रकाश जायसवाल, मनोज तिवारी, अनिल गुलहरे, नरेश यादव, अमर बजाज, विजय वर्मा, संतोष पीपलवा, परस राम कैवर्त, विकास जायसवाल, रघुराज सिंह, विनय अग्रवाल, संजय पिल्ले, लक्ष्मीकांत निर्णेजक, शाहबाज अली, मोहसिन अली और सुदीप श्रीवास्तव शामिल थे।

Previous articleसासाराम , नालंदा और बिहार शरीफ में तनाव के बाद धारा 144 लागू, इंटरनेट बंद, गृहमंत्री का दौरा रद्द
Next articleवरिष्ठ साहित्यकार डा. गंगाधर पटेल को टेम्पा सम्मान , लाठी और खुमरी भेंट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here