बिलासपुर। Bilaspur Crime: जीआरपी बिलासपुर की एंटी क्राइम टीम के सदस्यों ने प्लेटफार्म नंबर 2-3 के अंतिम छोर में बैठी एक संदिग्ध महिला के पास से 19 किलो 780 ग्राम गांजा जब्त किया है। मामले में पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है।
Bilaspur Crime : बिलासपुर से होकर गुजरने वाली ट्रेन की यहां लगातार जांच की जा रही है। यात्रियों के हावभाव को देखकर उनकी तलाशी भी ली जाती है। इसी के तहत बीती रात बिलासपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफ़ार्म क्रमांक 2-3 के रायपुर छोर पर बैठी एक महिला पर टीम के सदस्यों को सन्देह हुआ। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम ममता बातम 35 वर्ष निवासी जीसी कॉलेज के पास महाराजपुर ग्वालियर की रहने वाली बताई। जब उससे पूछताछ की गई तो उसने गोल मोल जवाब दिया, इसके बाद उसके बेग की तलाशी ली गई।
Bilaspur Crime : महिला आपत्ति करने लगी। इस पर एंटी क्राइम टीम को संदेह हुआ और सख्ती से बैग की जांच की। जिसमे 19 किलो 780 ग्राम गाँजा मिला। जिसकी अनुमति क़ीमत लगभग 3,95,600 रूपए आंकी गई है। पूछने पर उसने बताया कि वह उड़ीसा के झारसुगुड़ा से मादक पदार्थ गांजा लेकर ग्वालियर मध्यप्रदेश जा रही थी। टीम के सदस्यों ने महिला को जीआरपी थाने को सौंप दिया है। इस मामले में धारा 20 बी एनडीपीएस के तहत अपराध पंजीबद्व किया गया है।