सरकार बनी तो भर्ती की कराएंगे
सीबीआई जांच-रमन

रायपुर । वर्ष 2021 की छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की(CGPSC) की राज्य सेवा परीक्षा में स्टेट कुछ कांग्रेस नेताओं और अधिकारियों के परिवार के सदस्यों के टॉपर बनने पर परीक्षा में गड़बड़ी का मामला बताते हुए भाजपा की युवा इकाई भाजयुमो ने मुख्यमंत्री आवास घेरने की कोशिश की। इस कोशिश में भाजयुमो कार्यकर्ताओं की झड़प भी जिसमें एक टीआई घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल दाखिल करना पड़ा।

सप्रे स्कूल के पास आयोजित सभा में भाजपा के तमाम बड़े नेता मंच पर दिखें। इसमें पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, बीजेपी अध्यक्ष अरुण साव, नारायण चंदेल, तेजस्वी सूर्या, समेत बीजेपी कई बड़े नेता शामिल रहे। मंच से छत्तीसगढ़ सरकार और CGPSC पर जमकर सवाल उठाया गया है। तेजस्वी सूर्या ने कहा, 2023 में अगर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी तो CG-PSC भर्ती की CBI जांच कराएंगे। डॉ रमन सिंह ने मंच से कहा, कांग्रेस इन युवाओं को देख ले जो चिलचिलाती धूप में जमा हुए हैं। यह परिवर्तन का बड़ा संदेश है।

Previous articleप्रदेश की सभी 44 नगर पालिकाओं में भी मुख्यमंत्री मितान योजना लागू
Next articleCG Crime: बालको के लिए माल ढोने वाले ट्रक ड्राइवर की बंद कमरे में मिली जली हुई लाश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here