बिलासपुर । बिलासपुर से इंदौर उड़ान को बंद करने और बिलासपुर दिल्ली उड़ान का किराया मनमाने रूप से बढ़ाने के विरोध में हवाई सेवा जनसंघर्ष समिति के कैंडल मार्च को अभूतपूर्व सफलता मिली। महा धरना स्थल से देवकीनंदन चौक होते हुए रिवर व्यू तक जन रैला पूरे जोश में मोमबत्ती हाथ में लिए नारे लगते हुए आगे बढ़ता गया। मार्च के पहुंचने के बाद रिवर व्यू पर हुई जनसभा में निर्णय ना बदलने पर बिलासपुर बंद की मांग जोरशोर से उठी। हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने अलायंस एयर और नागरिक उड्डयन मंत्रालय और केंद्र सरकार को चेतावनी दी है कि यदि बिलासपुर इंदौर उड़ान बंद करने का फैसला नहीं बदला गया और बिलसपुर दिल्ली मार्ग का किराया कम नहीं किया गया तो बिलासपुर बंद जैसा कदम भी उठाया जाएगा।
आज के कैंडल मार्च में आईएमए, व्यापारी संगठनों, अधिवक्ता संघ, सिंधी समाज, निषाद समाज, कान्यकुब्ज समाज, सिख समाज, चकरभाठा व्यापारी संघ, जिला क्रिकेट संघ, महिळा संगठन समेत करीब २० संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इसके लिए आज शाम राघवेंद्र राव सभा भवन प्रांगण महाधरना स्थल पर सभी एक साथ एकत्र हुए और अलायंस एयर और केंद्र सरकार को इस फैसले के लिए दोषी ठहराया।
समिति ने कहा कि पहले मनमाना किराया बढ़ाया गया और उसके बाद यात्री की कमी का बहाना बना कर इंदौर उड़ान बंद की जा रही । अलायंस एयर के इसी रवैये के विरोध में समिति जन आंदोलन कर रही है। हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने कहा कि बिलासपुर भोपाल उड़ान को उड़ान योजना के तहत स्वीकृत होने से 3 साल के पहले बंद नहीं किया जा सकता था, परन्तु बिलासपुर भोपाल फ्लाइट को बंद किया गया और अब इंदौर फ्लाइट को बंद किया जा रहा है।

