5 आरोपी गिरफ्तार, 3 की तलाश
रायगढ़। रायगढ़ जिले के तमनार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पालीघाट सेल्फी पांइट के पास मिले दो अज्ञात शवों के मामले को पुलिस ने 48 घंटे के भीतर सुलझा लिया है। ट्रेलर लुटेरों ने दोनों की हत्या कर शवों को ठिकाने लगाया था। पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। तीन फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार ने बताया कि 20 मार्च को रायगढ़-उड़ीसा मार्ग में थाना तमनार क्षेत्र के पालीघाट सेल्फी प्वाइंट के पास दो अज्ञात शव पड़े होने की सूचना मिली थी। मीडिया में मृतकों के फोटो, वीडियो आधार पर मृतक के वारिसान शवेंद्र ओझा, प्रतापपुर (उत्तर प्रदेश) द्वारा रायगढ़ केजीएच अस्पताल आकर एक मृतक की शिनाख्त उसके बड़े भाई प्रवीण ओझा (35 साल) निवासी पटटियाकला थाना फतनपुर, प्रतापगढ़ (यूपी) के रूप में की। उसने बताया कि 15 मार्च से उसका भाई प्रवीण ओझा और उसका साथी ड्राइवर पवन उपाध्याय का मोबाइल बंद था।। प्रवीण ओझा के साथ दूसरे शव की शिनाख्त पवन उपाध्याय उम्र 38 साल निवासी कला तुलसी थाना कोरनवा जिला भदोही, जिला इलाहाबाद (यूपी) के रुप में हुई। दोनों बालाजी ट्रांसपोर्ट बलौदा बाजार का ट्रेलर चलाते थे। ट्रांसपोर्ट से जानकारी मिली कि दोनों 12 और 13 मार्च को बडबिल ओड़िशा से रायगढ़ मोनेट 14 मार्च को पहुंचे थे। 15 मार्च को लगभग 12 बजे तक आयरन ओर अनलोड करके निकले हैं। जीपीएस ट्रेकर, सीसीटीवी से यह पता चला कि इसके बाद ये दोनों ड्रायवर कलकत्ता ढाबा गये थे और वहां से दोनों ट्रेलर वाहन पुलिस चौकी फगुरम, जिला डभरा में धारा 102 में जप्त किये गये हैं। 14 और 15 मार्च से मृतकों के ट्रेलर वाहन और उनके मोबाइल की जांच करने पर पला चला कि मनोज साहू और अजय यादव नामक व्यक्ति इनके संपर्क में आये थे। इलाके के हिस्ट्रीशीटर नंदु लहरे और जयनंद साहू इन गाडियों के आसपास सक्रिय थे। दोनों मोबाइल बंद कर फरार पाये गए। मनोज साहू और उसके साले अजय साव पूर्व में बालाजी कंपनी में ड्रायवर और हेल्फर का काम करते थे। इनका साथी अजय यादव भी बालाजी कंपनी में ड्रायवर था। मनोज साहू, अजय साव और अजय यादव मृतकों को पूर्व से जानते पहचानते थे। जुनैल खान निवासी मौदहापारा जूटमिल क्षेत्र रायगढ़ और आकाश कहरा जो मूलत: बिलासपुर का है, बाजीनपाली जूटमिल इलाके में रहता है और ड्रायवरी का काम करता है के साथ मिलकर दोनों मृतकों के ट्रेलर को लूटने और खपाने की योजना बनाई थी। योजना के अनुसार 14 मार्च से ही मनोज साहू, अजय साव और अजय यादव मृतकों से फोन पर संपर्क में थे। मृतकों को अतिरिक्त काम दिलाने के बहाने ट्रेलर सहित मोनेट के पास नहरपाली इलाके सुनसान जगह लेकर गये जहां मनोज साहू व अन्य ने पहले उनको शराब पिलाई। खाना बनाये और बाद में मृतकों के नशे में होने का फायदा उठाते हुये पहले प्रवीण ओझा पर ट्रेलर हार्स में ही चाकू और व्हील पाना से गला, सिर पर चोट पहुंचाकर उनकी हत्या कर दी। उसके बाद मृतक पवन उपाध्याय की ट्रेलर के पास जाकर उसको नीचे उतार कर उसे व्हील पाना से वार किया, जिससे उसकी मौत हो गई।
चारों ने मिलकर दोनों शवों को प्रवीण ओझा वाली ट्रेलर के केबिन में डाल दिये फिर दोनों ट्रेलर के जीपीएस को अलग करने के बाद गाड़ी चलाते हुए चंद्रपुर रोड़ स्थित एक परिचित की दुकान पर जाकर 80 लीटर डीजल ट्रेलर से निकाल कर बेचा, जिसकी पुष्टि उक्त दुकानदारों से भी की गई । इसके बाद गाड़ियों को लाकर रात में दो अलग-अलग स्थानों में ओडिशा रोड और कोडातराई के पास रखा। कोड़ातराई में रखे वाहन के केबिन में शव रखे हुये थे, जिसके बाद ये लोग मोटर सायकल में बैठकर संस्कार स्कूल के पास आकाश कहरा के घर पर जाकर सो गये।
अगले दिन रात करीब 11-12 बजे पहले शवों वाले ट्रेलर को पोहामिल पटेलपाली के पास लेकर आए और वहां से मनोज के अलावा अन्य तीन मिलकर ट्रेलर के हार्स को ट्राली से अलग किये और पालीघाट मेन रोड़ सेल्फी पाइंट के पास वाहन रोककर दोनों शवों को रोड़् किनारे जंगल में फेंक दिया। इसके बाद जुनैल खान से संपर्क किया, जिसने अपने आदमी नंदु लहरे निवासी बरतुंगा, डभरा और जयनंद साहू निवासी खुर्सीपाली खरसिया को आरोपियों से बात कराकर गाड़ी को कटवाने की व्यवस्था कराई। अजय साव और आकाश कहरा के द्वारा नंदु और जयनंद से संपर्क में रहते हुए वाहनों को फगुरम चौकी इलाके में ग्राम देवरघटा में ईटा भट्टा के पास लेकर गये जहां पहले से रैकी कर रहे राकेश खुंटे निवासी देवरघटा के साथ मिलकर वाहनों को श्मसान के पास लगे शेड के समीप खड़ा किये। बाद में सभी नंदु लहरे के फार्म हाउस पहुंचे और जुनैल खान से संपर्क किया।दोनों ट्रेलर की चाबी जुनैल को दे दी और डीजल खर्च का पेंमेंट जुनैल से लेकर अपने-अपने घर चले गये।
पालीघाट हत्याकांड मामले में तमनार पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 302, 201, 120बी, 34 आईपीसी के तहत प्रकरण दर्ज करते हुए घटना में शामिल आरोपी मनोज साहू पिता हीरालाल साहू 34 साल निवासी ढिमरापुर चौक जगतपुर रायगढ़,अजय साव पिता कृपाराम साव 22 साल निवासी औरदा थाना पुसौर जिला रायगढ़, आकाश कहरा पिता गंगा प्रसाद आदित्य (कहरा) 28 साल निवासी छोटे कोनी, थाना कोनी जिला बिलासपुर, जुनैल खान पिता इदु खान उम्र 29 साल निवासी मौदहापारा थाना जूटमिल,राकेश खुंटे पिता राजेश खुंटे उम्र 31 साल निवासी ग्राम औरदा थाना खरसिया को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके फरार तीन अन्य साथी अजय यादव निवासी संस्कार स्कूल के पास बोदाटिकरा जूटमिल, नंदु लहरे निवासी बरतुंगा,जयनंद साहू निवासी खुर्सीपाली खरसिया की तलाश की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी नंदु लहरे और जयनंद साहू पूर्व में भी हत्या के अपराध में सजायाफ्ता हैं,जो वर्तमान में जमानत पर थे।

Previous articleचौराहे पर पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर से बदसलूकी, शिकायत पर पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
Next articleइस गांव में मंत्री अमरजीत भगत और कांग्रेस के खिलाफ लगे नारे, ग्रामीणों ने सरकारी अमले का भी किया विरोध

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here