सप्ताह में 2 घंटे श्रमदान कर स्वच्छता संकल्प पर परिचर्चा
बिलासपुर। भारत सरकार, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो (सीबीसी), क्षेत्रीय कार्यालय, बिलासपुर द्वारा जिले के विभिन्न स्कूलों में स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया गया। इसके तहत जिले के बिल्हा विकासखंड के मोपका स्थित शहीद दीपक उपाध्याय शासकीय उच्च विद्यालय व मस्तूरी विकासखंड के पंधी स्थित स्वामी आत्मानंद, सीपत स्थित स्वामी आत्मानंद स्कूल में स्वच्छता ही सेवा के बारे में जानकारी देने का अभियान चलाया गया। इसके तहत सीबीसी बिलासपुर के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी डॉ. प्रेम कुमार द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान के बारे में बताया गया। इसमें सभी छात्र-छात्राओं सहित शिक्षकों ने भाग लिया तथा विद्यालय और अपने आस-पड़ोस को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि गंदगी सभी बीमारियों की जड़ है। जब हम गंदगी को दूर करेंगे तो बीमारी हमसे दूर हो जाएगी। इस दौरान स्कूलों में स्वच्छ और सुंदर हो अपना देश सहित विभिन्न प्रकार के स्लोगन प्रचारित किए गए।
क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी ने बताया कि भारत सरकार के विशेष निर्देश पर स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत सार्वजनिक व सरकारी संपत्तियों को साफ रखने के उत्तरदायित्व बोध के बारे में जानकारी देनी है। जिन स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित हुआ वहां सप्ताह में एक दिन दो घंटे श्रमदान से स्वच्छता का संकल्प दिलाया गया। स्वच्छता अभियान चलाने में सीबीसी के कार्मिक कमल वास गिरि व शशांक सचान न महत्वपूर्ण योगदान दिया।