बिलासपुर। CC road restoration: छत्तीसगढ़ योग आयोग के पूर्व सदस्य व वरिष्ठ पार्षद रविन्द्र सिंह ठाकुर ने आज वार्ड में 29 लाख की लागल मे सीसी रोड मरम्मत का कार्य प्रारंभ कराया। वार्ड की सभी गलियों मे जहां सड़क खराब है,  उसकी  मरम्मत का काम हाथ में लिया  गया  है।

CC road restoration: सड़क की मरम्मत के बाद राहगीरों की आवागमन  में हो रही परेशानी दूर हो जाएगी। विद्या उपनगर मुख्य मार्ग गायंत्री मंदिर चौक से अमर जवान चौक तक एक करोड़ की लागत से नाली निर्माण के बाद 95 लाख के सड़क निर्माण की निविदा भी जारी हो चुकी है। शीघ्र ही मुख्य मार्ग की सड़क का काम भी शुरू हो जाएगा। इससे व्यापारियों व वार्डवासियों को आवागमन में सुविधा होगी । वही महापौर निधि  से 10 लाख की लागल से वार्ड के गार्डन का जीर्णोद्धार व रंग रोगन किया जायेगा। वार्ड मे लगातार विकास कार्य होने पर वार्डवासियों ने प्रसन्नता व्यक्त की है  ।

Previous articleParis olympics: सेमीफाइनल में पहुंची भारतीय हॉकी टीम,  रोमांचक पेनाल्टी शूटआउट में ब्रिटेन को हराया
Next articleKanwar Yatra: हाईटेंशन करंट की चपेट में आने से 9 कांवड़ियों की मौत, 2 गंभीर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here