कोरबा। Forest Guard Recruitment: कोरबा में वन रक्षक भर्ती परीक्षा के फिजिकल टेस्ट के दौरान 30 वर्षीय सुखसिंह कंवर की मौत हो गई। वह जांजगीर-चांपा जिले के अकलतरा का निवासी था और परीक्षा के लिए कोरबा आया था।

Forest Guard Recruitment:  प्रियदर्शिनी इंदिरा स्टेडियम में 200 मीटर दौड़ के दौरान उसकी तबीयत बिगड़ी, उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सुखसिंह के परिजनों के अनुसार, वह एक दिन पहले ही कोरबा आया था और सुबह पांच बजे परीक्षा के लिए स्टेडियम गया था। घटना के बाद पुलिस और वन विभाग के अधिकारी जांच कर रहे हैं।

कांकेर के बाद दूसरी घटना

Forest Guard Recruitment:

9 दिसंबर को कांकेर में शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौरान एक अभ्यर्थी की मौत हो गई। चारामा के कोचवाही निवासी महेंद्र कुमार कुरेटी, जो परीक्षा में हिस्सा लेने पहुंचा था, 50 मीटर की दौड़ के दौरान अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा। उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई थी।

Previous articlePaddy Purchase: पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर ने धान खरीदी  के मुद्दे पर सरकार को घेरा, अमित शाह को लिखी चिट्ठी
Next articleCG liquor scam: शराब घोटाले में डिस्टलरी संचालकों तक पहुंची ईडी की जांच, आरोपी बनाने विशेष कोर्ट में याचिका दायर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here