रायपुर। CG Assembly session :   विधानसभा में मंगलवार को ध्यानाकर्षण में पीएचई विभाग में उप अभियंताओं की भर्ती का मामला लाया गया। भाजपा विधायक राजेश मूणत के साथ नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने ध्यानाकर्षण लाते हुए कहा कि सिविल इंजिनियरिंग करने वाले डिप्लोमाधारी योग्य, लेकिन डिग्रीधारी योग्य नहीं हैं।

CG Assembly session :  भाजपा विधायक राजेश मूणत ने सवाल किया कि ज्यादा पढ़ने वाले अयोग्य, और कम पढ़ने वाले कैसे योग्य हो जाते हैं। पीडब्ल्यूडी की भर्ती में ये योग्य हो जाते हैं, लेकिन पीएचई की भर्ती में अयोग्य हो जाएंगे। इसमें नियमों का परीक्षण किया या नहीं. 2017 में आपके विभाग ने ही डिग्रीधारी को सब इंजीनियर बनाया था, आज क्यों नहीं?
CG Assembly session :  इस पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने बताया कि प्रदेश में 30 से अधिक पॉलिटेक्निक कॉलेज हैं, जिनसे हर साल 8 हजार युवा पढ़कर निकलते हैं और सबके लिए अलग-अलग भर्ती नियम और व्यवस्था की गई है। 1977 से यही भर्ती नियम चला आ रहा है।


CG Assembly session : नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला मानेंगे या नहीं मानेंगे। इस पर डिप्टी सीएम साव ने कहा कि इस प्रकरण में सुप्रीम कोर्ट का फैसला लागू नहीं होता।

Previous articleBharat is our country: इंडिया का नाम बदलकर भारत करने पर  हाईकोर्ट ने सरकार से कहा-सुप्रीम कोर्ट के निर्देश का करे पालन
Next articleRed cross society: रेड क्रॉस के चेयरमैन बाबूलाल बोले–जिला अस्पताल बने आदर्श, मरीजों का हो बेहतर इलाज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here