रायपुर। CG Board Result: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं में एक बार फिर बेटियों ने अपना परचम लहराया है। 10वीं बोर्ड की परीक्षा में जशपुर की सिरमन ने 99.50 प्रतिशत अंको के साथ प्रदेश में अपना पहला स्थान बनाया है। वहीं महासमुंद की महक अग्रवाल ने 12वीं बोर्ड में 97.40 प्रतिशत अंको के साथ पूरे स्टेट में टाॅप किया है।
CG Board Result: इसी तरह 10वीं बोर्ड में जहां दूसरे नंबर पर गरियाबंद की होनिशा को 98.83 प्रतिशत और जशपुर के श्रेयांश कुमार ने 98.33 प्रतिशत के साथ तीसरा स्थान 10वीं बोर्ड में बनाया है। 10वीं बोर्ड का परिणाम इस बार 80.74 प्रतिशत रहा है।
10 वीं के 20 टॉपर्स
10वीं जशपुर की सिमरन पहले स्थान पर हैं। गरियाबंद की होनिशा दूसरे स्थान पर रहीं। श्रेयांश कुमार तीसरे स्थान पर रहे।
1 सिमरन शब्बा – 99.50 प्रतिशत… जशपुर
2 होनीषा 98.83 प्रतिशत गरियाबंद
3 श्रेयांश कुमार 98.33 प्रतिशत जशपुर
4 अंशिका सिंह 98.17 रायपुर
12वीं के टापर्स
महासमुंद की महक अग्रवाल ने पहला स्थान, बलौदाबाजार की कोपल ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है। बलौदाबाजार की ही प्रीति और आयुषी तीसरे स्थान पर हैं।
12वीं क्लास में टॉप करने वाले बच्चे
1 महेक अग्रवाल,97.40 महासमुंद
2 गोपाल अबस्ट, 97.00 बलोदबाजार
3 प्रीति 96.80 बलोदबाजार
4 हमाशी 95.80 रायपुर