रायपुर। CG coal lavy scam: छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित कोल लेवी घोटाले में जेल निरूद्ध आईएएस रानू साहू और राज्य प्रशासनिक सेवा की अधिकारी सौम्या चौरसिया से पूछताछ के लिए EOW और ACB मंगलवार को विशेष कोर्ट ने अनुमति दे दी। इस अनुमति के बाद जांच एजेंसियां उनसे तीन दिन जेल में पूछताछ कर सकेंगी।

CG coal lavy scam: जांच एजेंसी की मांग पर कोर्ट ने दोनों आरोपियों से तीन दिनों के पूछताछ की अनुमति मांगी। कोर्ट में आरोपियों के अधिवक्ता ने आवेदन का विरोध नहीं किया , जिसके बाद कोर्ट से 3 दिन की अनुमति मिली है। आरोपियों से 4, 5 और 7 अप्रैल को पूछताछ की जाएगी।

CG coal lavy scam: आरोपियों से पूछताछ के लिए ACB की ओर से ED की स्पेशल कोर्ट में तीन आवेदन पेश किए गए थे। आवेदन में कहा गया था कि इन मामलों में आगे की जांच के लिए जेल में बंद आरोपियों से पूछताछ करना जरूरी है। कोर्ट ने आवेदन को स्वीकार करते हुए जेल में ही पूछताछ की अनुमति दी है।

CG coal lavy scam: उधर शराब घोटाला मामले में रायपुर सेंट्रल जेल में बंद अरविंद सिंह, महादेव सट्टेबाजी में असीम दास, भीम यादव व सतीश चंद्राकर, कोयला घोटाले में समीर बिश्नोई, सूर्यकांत तिवारी, शिवशंकर नाग और नायर से पूछताछ होगी।

Previous articleविधायक के गांव में 9 व 10 अप्रैल को श्रीरामचरित् मानस गायन-वादन महासम्मेलन
Next articleRaigarh News : फ्लाइंग स्क्वायड को मिली बड़ी सफलता, वाहन चेकिंग के दौरान कार से 50 लाख कैश बरामद 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here