धमतरी। CG Crime : छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के अर्जुनी थाना क्षेत्र में बीते शनिवार को हुई 20 लाख रुपये की सनसनीखेज लूट के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। इस घटना में मुख्य आरोपी नेमचंद बघेल सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें एक नाबालिग और एक कांग्रेस नेता भी शामिल हैं। पुलिस ने लूट के महज 6 घंटे के भीतर तकनीकी सहायता और घेराबंदी के जरिए सभी आरोपियों को धर दबोचा।

CG Crime :  यह लूट राजनांदगांव के एक धान व्यापारी के कर्मचारियों द्वारा धमतरी के एक व्यापारी को 20 लाख रुपये देने के दौरान हुई। व्यापारी कार से पोटियाडीह गांव के पास पहुंचा था, तभी स्कॉर्पियो सवार तीन नकाबपोश लुटेरों ने वाहन को टक्कर मारकर रोक लिया और बंदूक की नोक पर 20 लाख रुपये लूट लिए। जांच में पता चला कि इस पूरे षड्यंत्र को मुख्य आरोपी नेमचंद बघेल ने रचा था, जिसमें व्यापारी का एक ड्राइवर भी शामिल था।

CG Crime : पुलिस ने बताया कि सभी आरोपी राजनांदगांव के रहने वाले हैं। लूट की रकम में से 15 हजार रुपये आरोपियों ने कपड़े, शराब और मौज-मस्ती में खर्च कर दिए थे और बाकी राशि को आपस में बांटने की तैयारी कर रहे थे, तभी पुलिस ने दबिश देकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इस ऑपरेशन में रायपुर, बालोद और धमतरी पुलिस की संयुक्त टीम ने अहम भूमिका निभाई। आरोपियों के पास से 19 लाख 85 हजार रुपये नकद, घटना में इस्तेमाल की गई बंदूक और मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। पुलिस ने लूट का मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

Previous articleDeputy CM Vijay Sharma: डिप्टी सीएम ने जवानों का हौसला बढ़ाया, कहा- आपके कारण ही सड़क मार्ग से बीजापुर आ पाया
Next articleLitterateur Vinod Kumar Shukla: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल के निवास जाकर की मुलाकात

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here