रायपुर। CG good news:  छत्तीसगढ़ की विष्णु देव साय सरकार ने अपने कर्मचारियों  को अक्टूबर का वेतन दीपावली से पहले देने का फैसला किया है।  श्री साय ने कहा है कि त्योहार कीखुशियों में कोई कमी न रहे, इसी भावना से राज्य शासन ने निर्णय लिया है कि माह अक्टूबर 2025 का वेतन 17 एवं 18 अक्टूबर को अग्रिम रूप से भुगतान किया जाएगा।

CG good news: श्री साय ने सभी कर्मचारियों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मेरे लिए शासन केवल तंत्र नहीं, बल्कि उन कर्मठ साथियों का परिवार है जो पूरे मन से जनता की सेवा में लगे हैं। दीपावली पूर्व अग्रिम वेतन भुगतान का यह निर्णय उसी आत्मीयता का प्रतीक है, सरकार अपने हर साथी की खुशियों में सहभागी बने और हर घर में उजियारा तथा प्रसन्नता फैले।

CG good news:  इस प्रक्रिया को सुचारु रूप से संपन्न करने के लिए राज्य के सभी कोषालय एवं उपकोषालय 18 अक्टूबर (शनिवार, अवकाश दिवस) को भी खुले रहेंगे, ताकि किसी कर्मचारी को वेतन प्राप्ति में कोई असुविधा न हो। मुझे विश्वास है कि यह पहल न केवल कर्मचारियों के घरों में सुख, समृद्धि और दीपोत्सव की रौनक बढ़ाएगी, बल्कि जीएसटी बचत उत्सव के साथ राज्य के बाजारों में भी नई चहल-पहल और आर्थिक ऊर्जा का संचार करेगी। इससे स्थानीय व्यापारियों, कारीगरों और छोटे उद्यमियों को भी प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा और प्रदेश की अर्थव्यवस्था में उत्सव का उल्लास फैल जाएगा।

CG good news:  श्री सायं ने कहा किशासन का हर निर्णय अपने कर्मठ साथियों की खुशियों और सम्मान से जुड़ा है। दीपावली से पहले अग्रिम वेतन भुगतान उसी आत्मीय भावना का प्रतीक है, कि हर घर में उजियारा फैले, और हर हृदय में प्रसन्नता और विश्वास का दीप जले।

Previous articleCG News : 140 से ज्यादा नक्सली करेंगे आत्मसमर्पण, मुख्यमंत्री के सामने होगा रेड कार्पेट स्वागत
Next articleConstable Suspended : एक लाख रुपए की घूस लेते आरक्षक का वीडियो वायरल, एसएसपी ने किया निलंबित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here