रायपुर। CG Medical equipment purchase scam: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने चिकित्सा उपकरण और री-एजेंट खरीद घोटाले के मामले में पीएमएलए, 2002 के तहत छत्तीसगढ़ में 30 और 31 जुलाई 2025 को दो दिवसीय तलाशी अभियान चलाया।

CG Medical equipment purchase scam: यह कार्रवाई शशांक चोपड़ा, उनके परिजनों, व्यावसायिक संस्थाओं, छत्तीसगढ़ राज्य के अधिकारियों और अन्य सहयोगियों के आवासीय व कार्यालय परिसरों पर की गई। कुल 20 स्थानों पर एक साथ छापेमारी की गई। तलाशी के दौरान ईडी ने बैंक खातों में जमा राशि, सावधि जमा, डीमैट खातों में शेयर और वाहनों के रूप में 40 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त और फ्रीज की।

CG Medical equipment purchase scam: इसके अलावा कई आपत्तिजनक दस्तावेज़ और डिजिटल उपकरण भी बरामद किए गए। सूत्रों के मुताबिक, यह घोटाला चिकित्सा उपकरण और री-एजेंट की खरीद में अनियमितताओं से जुड़ा है, जिसकी जांच ईडी लंबे समय से कर रही थी। एजेंसी आगे की कार्रवाई के लिए जब्त दस्तावेज़ों और डिजिटल सबूतों की जांच कर रही है।

Previous articlePower Bill half scheme : बिजली बिल हाफ योजना में कटौती पर कांग्रेस का प्रदर्शन, CSEB कार्यालय का किया घेराव
Next articleChhattisgarh highcourt:  DSP के सामाजिक बहिष्कार मामले में हाईकोर्ट सख्त, पूछा-संविधान से ऊपर कब से हो गया समाज ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here