कोरबा। CG News: छत्तीसगढ़ इलेक्ट्रिसिटी ट्रांसमिशन कंपनी के छुरी सब स्टेशन से मोपका जाने वाली लाइन पर मोहनपुर के पास शिफ्टिंग के दौरान हाईटेंशन बिजली टॉवर के अचानक धराशायी हो जाने से बिलासपुर.अंबिकापुर नेशनल हाईवे संख्या 130 बी पर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गईं। जिस वक्त टावर गिरा उस वक्त लाइन चालू थी। कोई इसकी चपेट में न आए इसे देखते हुए विद्युत विभाग ने लाल कपड़ा लेकर सड़क पर कर्मचारियों को भी तैनात किया था ताकि लोग इसके आसपास ना आएं।


CG News: बता दें कि नई रेल लाइन बिछाने के लिए टावर को शिफ्ट करने का काम मोहनपुर के पास किया जा रहा था। तभी ये हादसा हुआ। गनिमत रही कि उसकी चपेट में लोग या गाड़ियां नहीं आईंए नहीं तो एक बड़ा हादसा हो सकता था। घटना के बाद वहां से गुजरने वाले कुछ राहगीरों ने खुद सड़क पर खड़े होकर लोगों को आवाजाही करने से रोका। इसकी सूचना डायल 112 और पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गिरे हुए टावर को हटाकर किनारे किया तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।

Previous articleFake news post: फेक न्यूज़ पोस्ट की तो जाना पड़ सकता है जेल, कड़ा नियम ला रही है केंद्र सरकार, रजिस्ट्रेशन होगा जरूरी
Next articleCG NEWS:फॉरेस्ट अफसरों पर 25-25 हजार जुर्माना, RTI का जवाब नहीं देना पड़ा महंगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here