अम्बिकापुर। CG News: सरगुजा जिले के पर्यटन स्थल मैनपाट क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से दो हाथियों के आबाद बस्तियों में विचरण करने से ग्रामीण दहशत में है। हाथियों ने फसलों को भी नुकसान पहुंचाया है।

CG News: ग्रामीणों के अनुसार मैनपाट के असकरा पंचायत से लगे जंगलों में कई दिनों से दोनों हाथियों ने का डेरा रखा है। शाम ढलने के साथ ये हाथी जंगलों से निकलकर पिछले तीन दिनों से आबादी बस्तियों तक आ जा रहे हैं । खतरे की आशंका को देखते हुए वन विभाग का सुरक्षा दल इन हाथियों पर नजर रखे हुए है। 

Previous articleBlack business of coal: सरगांव-बेलमुंडी से रतनपुर तक कोयले का काला कारोबार, खनिज और पुलिस के अधिकारी जानकर भी इसलिए अनजान 
Next articleCG EXCISE POLICY: पहले की तरह शराब दुकानों के होंगे ठेके, सस्ती मिलेगी शराब , पसंदीदा ब्रांड भी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here