रायपुर। CG Weather alert: छत्तीसगढ़ में आसमान से बादल छंटने के साथ सर्दी का असर बढ़ रहा है। उत्तर से आ रही ठंडी की हवाओं के चलते तापमान में 4-5 डिग्री की गिरावट आई है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले 4-5 दिनों में पारा और गिरने की संभावना है।
CG Weather alert : रायपुर में जहां 15 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया, वहीं बिलासपुर में 15.4, पेंड्रा रोड में 9.7, अंबिकापुर में 7.8, जगदलपुर में 12.4 और दुर्ग में 12.4 डिग्री तापमान रहा।
उत्तर छत्तीसगढ़ के जिलों में सुबह घना कोहरा छाया रहता है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले पांच दिनों में तापमान में 1 से 3 डिग्री की और गिरावट आ सकती है। । मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा, जिससे रात का तापमान गिर सकता है।