रायपुर। CGPSC Scam: सीबीआई ने पीएससी भर्ती घोटाले में के पूर्व चेयरमैन कामन सिंह सोनवानी के साथ ही प्रदेश के एक बड़े उद्योगपति को ् गिरफ्तार किया है। सीबीआई ने अपने प्रेस नोट में दोनों गिरफ्तारियों की जानकारी दी है। उद्योगपति के बेटे और बहू को डिप्टी कलेक्टर का पद मिला था। इसमें 45 लाख रूपए के लेन-देन का पता चला है।

CGPSC Scam: सीबीआई के अनुसार पीएससी के पूर्व चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी के साथ ही श्री बजरंग पावर एंड इस्‍पात के डॉयरेक्‍टर बोर्ड के सदस्य श्रवण कुमार गोयल को भी गिरफ्तार किया है। गोयल के पुत्र तथा पुत्रवधू का भी डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयन हुआ है। बताया गया है कि इनकी भर्ती के लिए 45 लाख रुपये का लेन-देन हुआ है।  

CGPSC Scam: सीबीआई ने 7 जुलाई को भर्ती में चयनित संदेहियों के रायपुर में 6, बिलासपुर में एक, धमतरी में 2 समेत 15 ठिकानों में छापेमारी की थी। इस मामले में सीबीआई ने 16 ऐसे अभ्यर्थियों को नामजद किया है, जिनकी डिप्टी कलेक्टर, डीएसपी समेत अन्य बड़े पदों पर नियुक्ति हुई थी।

छत्तीसगढ़ में राज्य लोक सेवा आयोग की 2020 से 2022 के दौरान हुई भर्ती परीक्षा में बड़ा घोटाला सामने आया था. इस परीक्षा के नतीजे 11 मई 2023 को घोषित किए गए थे।

इस मामले में पूर्व अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी, पूर्व सचिव जीवन किशोर ध्रुव और एक परीक्षा नियंत्रक पर जुलाई में अपने बेटे, बेटियों, रिश्तेदारों को मेरिट सूची में उच्च अंक दिलाने में मदद करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया था।

CGPSC Scam: एजेंसी के अनुसार, भर्ती प्रक्रिया में आयोग के पूर्व अध्यक्ष सोनवानी के परिवार के पांच सदस्य लाभार्थी थे। इन पांच सदस्यों में उनके बेटे नितेश और बहू निशा कोसले (डिप्टी कलेक्टर), बड़े भाई के बेटे साहिल (पुलिस उपाधीक्षक), बहू दीपा आदिल (जिला आबकारी अधिकारी) और बेटी सुनीता जोशी (श्रम अधिकारी) शामिल हैं। सीबीआई की एफआईआर में शामिल शिकायत में आरोप लगाया गया है कि क्रमांक 1-171 से मेरिट सूची में जगह बनाने वाले अभ्यर्थी कथित तौर पर सरकारी अधिकारियों, राजनेताओं और प्रभावशाली व्यक्तियों से जुड़े हैं। शिकायत में कांग्रेस नेता सुधीर कटियार की बेटी भूमिका कटियार और दामाद शशांक गोयल और कांग्रेस नेता राजेंद्र शुक्ला की बेटी स्वर्णिम शुक्ला का भी नाम शामिल है।

Previous articleCBI raids: रेलवे डीआरएम 25 लाख रूपये रिश्वत लेते गिरफ्तार, 87 लाख कैश बरामद 
Next articleChintamani Maharaj MP: बिहारपुर -चांदनी के लोगों की मूलभूत जरूरतें पूरी करें -चिंतामणि महाराज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here