दुबई। Champions Trophy 2025: भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीत ली है। फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 251/7 का स्कोर खड़ा किया। जवाब में टीम इंडिया ने 48.2 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया और शानदार जीत दर्ज की।

Champions Trophy 2025: न्यूजीलैंड की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी। विल यंग और रचिन रवींद्र के बीच 57 रन की साझेदारी हुई। हालांकि, वरुण चक्रवर्ती ने विल यंग (15) को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद कुलदीप यादव ने रचिन रवींद्र (37) और केन विलियम्सन (11) को पवेलियन भेजकर कीवियों को झटका दिया। मिडिल ऑर्डर में डेरिल मिचेल (63), ग्लेन फिलिप्स (34) और टॉम लाथम (14) ने रन जोड़े, लेकिन टीम की रनगति धीमी हो गई। अंत में माइकल ब्रेसवेल ने 53 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। भारत की ओर से कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती ने दो-दो विकेट, जबकि जडेजा और शमी ने एक-एक विकेट लिया।

Champions Trophy 2025: लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को शुभमन गिल (31) और विराट कोहली (2) के रूप में शुरुआती झटके लगे। हालांकि, रोहित शर्मा ने शानदार पारी खेली और 76 रन बनाए। उन्होंने श्रेयस अय्यर (48) के साथ मिलकर स्कोर को आगे बढ़ाया। श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल (29) ने अच्छी साझेदारी की, लेकिन 203 के स्कोर पर अक्षर के आउट होने के बाद मैच रोमांचक हो गया। अंत में केएल राहुल (32) और हार्दिक पांड्या (18) ने भारत को जीत तक पहुंचाया। इस जीत के साथ भारत ने तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता। इस शानदार जीत के बाद देशभर में जश्न का माहौल है। सोशल मीडिया पर फैंस ने टीम इंडिया की जमकर तारीफ की और खिलाड़ियों को बधाई संदेश भेजे।

Previous articleAttack on Hindu temple: अमेरिका में एक और हिंदू मंदिर पर हमला, लिखे गए मोदी और भारत विरोधी नारे
Next articleDismissed Teachers on strike: बर्खास्त बीएडधारी शिक्षक बेमुद्दत धरने पर, मांग पूरी नहीं हुई तो यहीं मनाएंगे होली

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here