बिलासपुर । रतनपुर कोटा मार्ग पर छापी नाला पर निर्मित 50 साल पुराना पुल अचानक टूटकर गिर गया। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण के अनुसार इस पुल का निर्माण वर्ष 1970 मे हुआ है । इस पुल से वाहनों का आवागमन रोकने के लिए दोनों ओर बैरिकेड लगाया गया है। समीप स्थित एनीकेट पर भी आवागमन रोकने के लिये दोनों ओर बैरिकेड लगाया गया है। आमजन से एनीकेट का उपयोग आवागमन के लिए नहीं करने की अपील की गई है। सिलदहा एनीकट से भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा । वैकल्पिक मार्ग के रूप में रतनपुर से कंचनपुर अमाली बिल्लीबंद होते हुए कोटा शहर पहुंचा जा सकता है । लोक निर्माण विभाग से पुल के इस तरह टूट कर गिरने के संबंध में विस्तृत रिपोर्ट मांगी गईं है।

Previous article9 Years of modi Govt: मोदी सरकार के 9 साल, 9 अहम फैसले जिसने देश-दुनिया को किया प्रभावित
Next articleधर्मान्तरित ईसाइयों की मौत हुई तो इलाके में दफनाने नहीं देंगे, विशेष ग्रामसभा बुलाकर पास किया प्रस्ताव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here