बिलासपुर । कांग्रेस के मशाल जुलूस के बाद यहां देवकीनंदन चौक पर होने वाली सभा का मंच टूट जाने से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम , विधायक शैलेष पाण्डेय समेत कई नेता घायल हो गए। कांग्रेस की छत्तीसगढ़ प्रभारी कु . सैलजा जुलूस में शामिल होने के बाद निकल गई थीं। देखें वीडियो


मशाल जुलूस का संयोजन जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय केशरवानी और जिले के कांग्रेस नेताओं ने मिलकर किया था। चूंकि इसमें पार्टी की प्रदेश प्रभारी कु. सैलजा भी शामिल होने वाली थीं इसलिए जुलूस में भीड़ जुटाने की भरसक कोशिश की गई थी, लेकिन भीड़ से बड़े नेता ख़ुश नहीं थे। जुलूस में शामिल होने के बाद कु. सैलजा रास्ते से ही रायपुर के लिए निकल गईं। वह पहली बार बिलासपुर आई थीं। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल , स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिहदेव पीएचई मंत्री रूद्र गुरु, नगरी निकाय मंत्री शिव डहरिया समेत कांग्रेस के विधायक पूर्व विधायक महापौर , पार्षद , निगम मंडलों के अध्यक्ष तथा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भी शामिल हुए। मशाल जुलूस देवकीनंदन चौक पहुंचा , जहां सभा करने के लिए मंच तैयार कराया गया था। यह मंच नेताओं का बोझ उठा नहीं सका और नारेबाजी के दौरान अचानक टूट गया। विधायक शैलेष पाण्डेय समेत कई नेताओं को चोटें आईं। इस दुर्घटना के बाद जैसे -तैसे सभा की औपचारिक निभाई गई। पार्टी की छत्तीसगढ़ प्रभारी के लिए अच्छा हुआ कि वह सभा से पहले ही निकल गई थीं।

Previous articleसेवानिवृत्ति के बाद डीएम अवस्थी संविदा पर PHQ में ओएसडी बनाए गए, एसीबी – ईओडब्ल्यू चीफ बने रहेंगे
Next articleस्वच्छता समाजशास्त्र तक सीमित नहीं, इसमें राजनीति, अर्थशास्त्र के साथ दर्शन और विज्ञान भी – वाजपेई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here