• साधु राम विद्या मंदिर में संविधान दिवस पर आयोजन 

सूरजपुर। Constitution Day: साधु राम विद्या मंदिर में 26 नवंबर को संविधान दिवस के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रवीण कुजूर प्रथम व्यवहार न्यायाधीश, अजय लकड़ा प्रथम व्यवहार न्यायाधीश एवं चतुर्थ अतिरिक्त न्यायाधीश सूरजपुर ने शिरकत की।

Constitution Day: मुख्य अतिथियों ने छात्रों को भारतीय संविधान की विशेषताओं और इसकी महत्वपूर्ण भूमिका पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने संविधान में निहित मौलिक अधिकारों पर जोर देते हुए बताया कि ये अधिकार प्रत्येक नागरिक को गरिमा, स्वतंत्रता और समानता प्रदान करते हैं। साथ ही, उन्होंने छात्रों को संविधान के प्रति सम्मान और जिम्मेदारी की भावना विकसित करने की प्रेरणा दी।

Constitution Day: इसके अलावा, अतिथियों ने छात्रों को सड़क सुरक्षा के महत्व के बारे में भी जागरूक किया। उन्होंने कम उम्र में वाहन चलाने से होने वाले खतरों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि ड्राइविंग लाइसेंस के बिना वाहन चलाना न केवल कानून का उल्लंघन है, बल्कि यह गंभीर दुर्घटनाओं का कारण भी बन सकता है।कार्यक्रम में अतिथियों ने आज की दुनिया में तेजी से बढ़ते साइबर अपराधों पर भी चर्चा की। उन्होंने छात्रों को साइबर फ्रॉड और ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचने के लिए सतर्क रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इंटरनेट का सही उपयोग करने और अपनी व्यक्तिगत जानकारी सुरक्षित रखने के लिए सभी को सावधान रहना चाहिए।

Constitution Day: विद्यालय के प्राचार्य प्रभाकर उपदहये ने इस अवसर पर मुख्य अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए छात्रों को संविधान के आदर्शों का पालन करने और जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर राहुल अग्रवाल एवं एस एम सी अध्यक्ष सुनील अग्रवाल के साथ विद्यालय के शैक्षणिक स्टाफ भी उपस्थित रहे। राष्ट्र्गान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। यह आयोजन छात्रों के लिए ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक रहा।

Previous articleCG Cow Service Commission: राज्य सरकार ने विशेषर सिंह को बनाया छत्तीसगढ़ गौ सेवा आयोग का अध्यक्ष
Next articleHemant Soren: मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले हेमंत सोरेन का भावुक पोस्ट ‘हमें कोई तोड़ नहीं सकता’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here