रायपुर। Cow slaughter: मोमिनपारा इलाके में बीती रात गौकशी से जुड़ा एक बड़ा मामला सामने आया है, जिसमें एक घर से बड़ी मात्रा में गौमांस बरामद किया गया। यह मामला तब उजागर हुआ जब पुलिस ने मोमिनपारा में छापा मारा। पुलिस ने मौके से 226.6 किलो मांस जब्त करते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। रायपुर एसएसपी लाल उमेद सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस कार्रवाई की जानकारी दी।


Cow slaughter: एसएसपी सिंह ने बताया कि 8 और 9 जनवरी की दरम्यानी रात पुलिस को सूचना मिली कि मोमिनपारा स्थित एक मकान में कुछ लोग गौमांस की बिक्री कर रहे हैं। सूचना मिलने पर पुलिस ने मकान में छापा मारा और इस दौरान कमरे में एक व्यक्ति मिला, जबकि अन्य लोग मौके से फरार हो गए। पूछताछ में उसने अपना नाम समीर मंडल बताया। कमरे की तलाशी के दौरान गौमांस, मांस काटने का बड़ा हथियार, चाकू, तराजू और अन्य सामान बरामद हुआ।

Cow slaughter:  समीर मंडल से कड़ी पूछताछ के बाद उसने बताया कि वह खुर्शीद अली, मुंतज़िर हैदर, अशफाक अली, अरमान हैदर और इरशाद कुरैशी के साथ मिलकर गौमांस की बिक्री करता था। इसके बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया। एसएसपी ने बताया कि इस मामले का मुख्य आरोपी खुर्शीद है, जबकि अरमान हैदर, अशफाक अली, समीर मंडल और इरशाद कुरैशी भी इसमें शामिल हैं। खुर्शीद के तीन बेटे, समीर और इरशाद मिलकर मांस काटने और बेचने का काम करते थे। जांच में यह सामने आया है कि कुल सात लोग इस घटना में शामिल थे, जिन्होंने दो गायों की हत्या की थी।


Cow slaughter: जांच में यह भी सामने आया कि धनेली के पास एक वीरान जगह पर गौ हत्या कर मांस वहां से लाकर ऑटो से मोमिनपारा लाया गया था। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि यह अवैध कारोबार कब से चल रहा था और मांस को किसे बेचा गया।इस मामले में अब तक छह आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं, जबकि एक आरोपी फरार है, जो मांस का परिवहन करता था। एक आरोपी को पुलिस रिमांड पर लिया गया है, जिससे पूछताछ की जाएगी।

Previous articleChaliha mahotsav: सिंधी समाज धर्मप्रेमी और सेवाभावी, पुरूषार्थ से किया मुकाम हासिल – विष्णु देव
Next articleMunicipal body elections: नगरीय निकाय चुनावों के लिए  कांग्रेस ने नियुक्त किए पर्यवेक्षक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here