रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना से एक बुजुर्ग की मौत कई खबर है। बताया जा रहा है कि मृत बुजुर्ग भिलाई के कैंप वन का रहने वाला हैं। कोरोना से मौत की खबर के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है, वहीं स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। प्रदेश में 12 नये कोरोना मामलों की पुष्टि हुई हैं, जिसमें दुर्ग में सबसे ज्यादा 6 मरीज मिले हैं। वहीं रायपुर में 1, रायगढ़ में दो, जांजगीर में 1, बस्तर में 1 और राजनांदगांव में 1 कोरोना के मरीज मिले हैं।
प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 31 हो गई है। दुर्ग में सबसे ज्यादा 13 कोरोना के एक्टिव केस हैं, वहीं रायपुर में 7 और बस्तर में 3 कोरोना के अभी एक्टिव केस हैं।

