नई दिल्ली।Delhi Politics: दिल्ली की उत्तर पूर्वी लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार कन्हैया कुमार पर प्रचार के दौरान हमला हुआ। माला पहनाने के बहाने एक शख्स कन्हैया के पास आया। माला पहनाई और गाल पर जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। उसने कांग्रेस नेता पर स्याही भी फेंकी। कुमार के समर्थकों ने युवक को तुरंत पकड़ लिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी। इस दौरान हमलावर का सिर फूट गया। उसे काफी चोटें आई।

Delhi Politics: आरोप है कि घटना के दौरान बदमाशों ने आम आदमी पार्टी की महिला पार्षद छाया शर्मा के साथ हाथापाई की गई। करतार नगर में आप कार्यालय के पास हुई इस घटना पर उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। दरअसल, कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार शुक्रवार को प्रचार के लिए न्यू उस्मानपुर में करतारनगर स्थित आम आदमी पार्टी के कार्यालय पहुंचे। मीटिंग पूरी होने के बाद कन्हैया आम आदमी पार्टी की पार्षद छाया के साथ नीचे आए। इस दौरान नारेबाजी करते हुए कुछ लोग कन्हैया के पास आए। भीड़ में शामिल एक शख्स ने माला पहनाने के दौरान कन्हैया को थप्पड़ मार दिया। स्याही भी फेंक दी। इसके बाद लोगों ने कन्हैया को काले झंडे दिखाए। गो बैक का नारा भी लगाया।

भाजपा उम्मीदवार मनोज तिवारी पर हमला कराने का आरोप

Delhi Politics: कन्हैया कुमार ने घटना के बाद वहां कार पर चढ़कर लोगों को ललकारा। कन्हैया ने भाजपा उम्मीदवार मनोज तिवारी पर चुनाव हारने के डर से गुंडे भेजकर हमला करने का आरोप लगाया। कन्हैया ने कहा कि भाजपा 400 पार नहीं, लोकतंत्र को खत्म करने की तैयारी कर रही है। हमारा मुकाबला अन्याय से है। मैं डरने वाला नहीं हूं। जनता 25 मई को अपने वोट से इसका जवाब देगी।

वहीं, पार्षद छाया शर्मा ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उनका शॉल छीन लिया गया और उनके पति को एक तरफ ले जाया गया और धमकी दी गई। शिकायत में कहा गया है कि भीड़ पर काली स्याही फेंकी गई और 3-4 महिलाओं सहित लोग घायल हो गए।

दो हमलावरों ने ली जिम्मेदारी

Delhi Politics: घटना के बाद कथित तौर पर हमलावरों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया। जिसमें दो लोगों ने कन्हैया कुमार पर हमले की जिम्मेदारी ली। हमलावरों में से एक का नाम दक्ष चौधरी बताया जा रहा है। उसने कहा कि कन्हैया कुमार ने भारत तेरे टुकड़े होंगे, अफजल तेरे कातिल जिंदा हैं, हम शर्मिंदा हैं जैसे नारे लगाए थे। कन्हैया कुमार देश को बांटने की बात करते हैं। भारतीय सेना के खिलाफ बोलते हैं और आज हमने उनका ‘इलाज’ कर दिया है। आज हमने उनके मुंह पर चांटा मारकर जवाब दिया है कि भारत के टुकड़े कोई नहीं कर सकता । जब तक हमारे जैसे सतानती शेर जिंदा हैं, हम उन लोगों को दिल्ली में प्रवेश नहीं करने देंगे जो देश को विभाजित करने की बात करते हैं।

Previous articleACB in action: जंगली मुर्गा मारने का डर दिखाकर 8 हजार मांग रहा था डिप्टी रेंजर, एसीबी ने पकड़ा
Next articleFive members of the same family murdered: प्रेम-प्रसंग में एक ही परिवार के पांच की हत्या, वारदात  के बाद हत्यारे ने की खुदकुशी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here