कवर्धा Deputy CM Vijay Sharma: उपमुख्यमंत्री, गृह, जेल एवं पंचायत मंत्री विजय शर्मा द्वारा कवर्धा जिला पंचायत सदस्य पद से  इस्तीफा दिए जाने पर राजनीति शुरू हो गई है। विजय शर्मा  जिला पंचायत कबीरधाम के क्षेत्र क्रमांक 9 से सदस्य निर्वाचित हुए थे।

Deputy CM Vijay Sharma: विजय शर्मा ने आज जिला पंचायत कबीरधाम पहुंचकर जिला पंचायत सदस्य पद से अपना इस्तीफा दे दिया। विजय शर्मा विधानसभा चुनाव लड़ने के पहले जिला पंचायत कबीरधाम के क्षेत्र क्रमांक 9 के सदस्य और सभापति थे। कवर्धा विधायक बनने के बाद वे छत्तीसगढ़ प्रदेश के उप मुख्यमंत्री,गृह, जेल एवं पंचायत मंत्री बनाए गए, इसलिए उन्होंने जिला पंचायत सदस्य से आज अपना इस्तीफा अध्यक्ष सुशीला रामकुमार भट्ट को सौंपा। इससे पूर्व शर्मा अपने क्षेत्र के लोगों से मिलने पहुंचे और जनता का आभार जताया।

Deputy CM Vijay Sharma: इधर इस्तीफे को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है। कांग्रेस नेता व जिला पंचायत सदस्य तुकाराम चंद्रवंशी ने इस्तीफे को नियम विरुद्ध बताया है। उन्होंने कहा कि पंचायती राज अधिनियम में सदस्य को इस्तीफा देने का कोई प्रावधान नहीं है। इसके बावजूद डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने इस्तीफा दिया है, जो किसी भी नियम में नहीं है।

Previous articleSupreme court: वकालत का पेशा उपभोक्ता संरक्षण एक्ट के दायरे में नहीं , पेशेवर लापरवाही के लिए वकीलों पर नहीं हो सकता मुकदमा- सुप्रीम कोर्ट 
Next articleMLA Renuka Singh: विधायक रेणुका सिंह मेधावी छात्राओं को स्कूटी देने का वादा पूरा करेंगी, बस चुनाव आचार संहिता खत्म होने का इंतजार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here