बिलासपुर। Dr. Pooja Chaurasia Case: जिला अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर पूजा चौरसिया की संदिग्ध मौत के मामले का सीआईडी ने खुलासा कर दिया है। बिलासपुर पुलिस जिसे आत्महत्या मान रही थी, सीआईडी की जांच में रेप और हत्या का मामला निकला। डा. पूजा की हत्या गला दबाकर की गई। इस मामले में डा. पूजा की मां ने लंबी लड़ाई लड़ी और हाईकोर्ट ने उनकी याचिका मंजूर करते हुए सीआईडी जांच कराने का आदेश दिया था।
Dr. Pooja Chaurasia Case: सीआईडी ने 580 पन्नों की अपनी जांच रिपोर्ट ने यह स्पष्ट कर दिया है कि पूजा की मौत आत्महत्या नहीं, बल्कि हत्या थी। रिपोर्ट में यह सामने आया है कि पूजा की हत्या उनके जिम ट्रेनर सूरज पांडेय ने की थी। जांच में यह भी खुलासा हुआ कि पूजा के साथ दुष्कर्म के बाद सूरज ने स्कार्फ से उनका गला दबाकर उनकी जान ले ली। सीआईडी ने सूरज के खिलाफ हत्या और दुष्कर्म की धाराओं में केस दर्ज करने की सिफारिश की है। सीआईडी की एआईजी मेघा टेम्भूरकर के नेतृत्व में हुई जांच में पूजा का शव वज्रासन की अवस्था में पाया गया था। उनके गले में बंधा स्कार्फ 6 फीट 6 इंच लंबा था, जो पंखे तक नहीं पहुंच सकता था, जबकि फांसी के मामलों में आमतौर पर गले की हड्डी टूट जाती है, लेकिन पूजा की हड्डी नहीं टूटी थी। इन सब साक्ष्यों से यह साफ हुआ कि पूजा की मौत आत्महत्या नहीं थी। इसके अलावा, बिस्तर पर मिले साक्ष्य और डीएनए जांच से यह पुष्टि हुई कि पूजा के साथ रेप हुआ था। सीआईडी की रिपोर्ट ने पुलिस की प्रारंभिक थ्योरी को पूरी तरह से खारिज कर दिया और हत्या और रेप को हत्या के असल कारण बताया।
मां ने उठाया था सवाल, सीआईडी जांच कराने हाईकोर्ट में दायर की याचिका
Dr. Pooja Chaurasia Case: डा.पूजा की मौत 10 मार्च 2024 को घर के पंखे से लटकी मिली थी। सिरगिट्टी पुलिस ने इसे आत्महत्या मानते हुए सूरज पांडेय को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया था। लेकिन पूजा की मां, रीता चौरसिया ने आत्महत्या की पुलिस की इस कहानी को चुनौती दी और प्राइवेट फोरेंसिक जांच कराई, जिसमें हत्या और रेप के पुख्ता सबूत मिले। रीता ने पुलिस की ओर से मामले को गंभीरता से न लेने पर हाईकोर्ट में याचिका दायर की, जिसके बाद मामले की जांच सीआईडी को सौंप दी गई थी। सीआईडी की जांच ने साबित कर दिया कि पूजा की मौत आत्महत्या नहीं, बल्कि दुष्कर्म और हत्या थी।
पति का नाम आया सामने, लेकिन नहीं मिला कोई सबूत
Dr. Pooja Chaurasia Case: सीआईडी की रिपोर्ट में पूजा के पति अनिकेत कौशिक पर किसी भी तरह का आरोप नहीं लगाया गया, लेकिन रीता ने सवाल उठाया कि यदि पूजा और सूरज के बीच संबंध थे, तो अनिकेत ने इसका विरोध क्यों नहीं किया। रीता ने आरोप लगाया कि अनिकेत और उनके पिता अशोक कौशिक ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की थी। सीआईडी की रिपोर्ट के बाद सूरज पांडेय पर हत्या और दुष्कर्म दोनों धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। सूरज अभी भी जेल में है और आगामी न्यायिक प्रक्रिया का सामना करेगा। पुलिस अधिकारी मेघा टेम्भूरकर ने कहा कि पूजा के पति अनिकेत कौशिक की इसमें कोई भूमिका नहीं पाई गई है और अब यह मामला पूरी तरह से हत्या और रेप का साबित हो चुका है।