15 मिनटों के अंतराल में दो बार हिली धरती
अम्बिकापुर। सरगुजा संभाग के एक बड़े हिस्से में कुछ देर पहले भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। इसकी तीव्रता 4.9 और केन्द्र शहर के फुन्दडिहारी के आसपास बताया गया है । जानमाल के नुकसान की फिलहाल कोई खबर नहीं है
सूत्रों के अनुसार यह भूकंप कुछ दिनों पूर्व आए भूकंप से काफी तेज था।
भूकंप के झटके रात करीब सवा आठ बजे महसूस किए गए। लोगों को जब झटकों का एहसास हुआ वे घरों से बाहर निकल आए। मौसम विभाग के अधिकारियों ने भूकंप के झटकों की पुष्टि की है और बताया है कि इसकी तीव्रता 4.9 और केन्द्र अम्बिकापुर में ही था। ये झटके कुछ मिनटों के अंतराल में दोबारा भी महसूस किए गए। ये झटके शुरुआती झटकों से ज्यादा तेज थे।

