भिलाई/रायपुर। ED search raid: प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पदुमनगर भिलाई तीन निवास पर छापा की कार्यवाही के बाद रायपुर रवाना हो गई। इसके बाद भूपेश बघेल अपने बंगले से निकलकर बाहर आकर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, भाजपा घबरा गई है। बघेल ने बताया ईडी के पास किसी तरह का कोई सबूत नहीं है, यह सब षड्यंत्र का हिस्सा है। कांग्रेस पार्टी और मेरे खिलाफ षड्यंत्र किया जा रहा है।

ED search raid: पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा, ईडी अधिकारियों को मेरे निवास से कुछ नहीं मिला है। मेरे घर की तलाशी में मंतूराम और पुनीत गुप्ता के बातचीत की पेनड्राइव मिली है। अभिषेक सिंह के कंपनी का बांड पेपर मिला है, जिसका नाम सुनते ही छोड़ दिया गया। कांग्रेस नेताओं को बदनाम करने की कोशिशें हो रही है।

ED search raid: बघेल ने कहा, सुबह-सुबह ईडी की टीम मेरे घर पहुंची, मैं घर पर उस वक्त चाय पीते हुए अखबार पढ़ रहा था। ईडी के अधिकारियों ने कहा कि हम सर्च करने आए हैं। मैंने कहा कि सर्च वारंट कहां है। ईडी के अधिकारियों ने कहा, लेकर आ रहे हैं। बघेल ने कहा, कवासी लखमा ने सदन में सवाल पूछ लिया था तो उसके घर ईडी की टीम आ गई थी, एक सवाल मैंने पूछ लिया था तो मेरे घर ईडी की टीम आ गई।

Previous articleCG politics: नव निर्वाचित नगर निगम सभापति को भाजपा ने पार्टी से निकाला , पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के विरूद्ध चुनाव लड़ा था
Next articleHoli of Kashi: काशी में जलती चिता की राख की होली, नरमुंड पहने नागा साधुओं ने किया तांडव नृत्य

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here