रायपुर। Elections announced: छत्तीसगढ़ में आगामी नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। चुनाव आयोग ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इन चुनावों की तारीखों का ऐलान किया और साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू होने की भी जानकारी दी।

Elections announced:  नगरीय निकाय चुनाव की तारीखें घोषित-नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान 11 फरवरी को एक ही चरण में होगा। 22 जनवरी से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी और 31 जनवरी तक उम्मीदवार अपने नाम वापस ले सकेंगे। चुनाव के परिणाम की घोषणा 15 फरवरी को की जाएगी। इस बार नगरीय निकाय चुनाव में 10 नगर निगम, 49 नगरपालिका परिषद, और 114 नगर पंचायतों में मतदान होगा। इसके अलावा, जिला दुर्ग और सुकमा के नगरीय निकायों के रिक्त स्थानों के लिए उप चुनाव भी आयोजित किए जाएंगे, जिनमें 5 वार्डों के लिए मतदान होगा।

Elections announced: पंचायत चुनाव के लिए तीन चरणों में मतदान-पंचायत चुनाव तीन चरणों में आयोजित होंगे। पहले चरण के मतदान 17 फरवरी को, दूसरे चरण के 20 फरवरी को, और तीसरे चरण के 23 फरवरी को होंगे। पंचायत चुनाव में बैलेट पेपर से मतदान होगा, जबकि नगरीय निकाय चुनाव के लिए इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) का इस्तेमाल किया जाएगा।

 Elections announced: निर्वाचकों और मतदान केंद्रों की जानकारी-नगरीय निकाय चुनाव के लिए कुल 44,74,269 निर्वाचक मतदान करेंगे, जिसमें 22,00,525 पुरुष, 22,73,232 महिला और 512 अन्य निर्वाचक शामिल हैं। उप निर्वाचन के लिए कुल 16,181 निर्वाचक मतदान करेंगे। मतदान के लिए कुल 5,970 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें से 1531 संवेदनशील और 132 अतिसंवेदनशील केंद्र होंगे।
Elections announced:  मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन-चुनाव आयोग ने 18 जनवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया था, जिससे यह सुनिश्चित किया गया कि सभी निर्वाचक सही तरीके से मतदान में भाग ले सकें। आयोग ने फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार की है ताकि मतदान प्रक्रिया में पारदर्शिता बनी रहे।

Elections announced: आचार संहिता लागू-आधिकारिक तौर पर चुनावी प्रक्रिया के शुरू होते ही आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है, जिससे चुनावी माहौल में निष्पक्षता और पारदर्शिता सुनिश्चित होगी। आयोग ने यह सुनिश्चित करने के लिए कड़े दिशा-निर्देश जारी किए हैं कि चुनावों में कोई भी गड़बड़ी न हो और सभी उम्मीदवार समान अवसरों का लाभ उठा सकें।

Previous articleElections: निकाय-पंचायत चुनावों की तारीखों का ऐलान आज,  3 बजे निर्वाचन आयोग की प्रेसवार्ता
Next articleBJP’s election strategy: भाजपा संगठित रणनीति से नगरीय निकाय और पंचायत चुनावों में उतरेगी- मुरली मनोहर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here