नई दिल्ली। Fight Against Obesity: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने को अपने ‘मन की बात’ में देश में बढ़ते मोटापे को लेकर चिंता व्यक्त की। इस मुद्दे पर जागरूकता बढ़ाने के लिए उन्होंने एक विशेष अभियान की शुरुआत की और जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा समेत 10 प्रमुख हस्तियों को नॉमिनेट किया।
Fight Against Obesity: PM मोदी द्वारा इस चुनौती के लिए जिन हस्तियों को नामांकित किया गया है, उनमें उमर अब्दुल्ला, आनंद महिंद्रा, भोजपुरी अभिनेता और पूर्व सांसद दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’, ओलंपियन मनु भाकर, मीराबाई चानू, दक्षिण भारतीय अभिनेता मोहनलाल, इंफोसिस के सह-संस्थापक नंदन नीलेकणि, बॉलीवुड अभिनेता आर माधवन, प्रसिद्ध गायिका श्रेया घोषाल और राज्यसभा सांसद सुधा मूर्ति शामिल हैं।प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश में मोटापा तेजी से बढ़ रहा है और हर आठ में से एक व्यक्ति इससे प्रभावित है। उन्होंने WHO के आंकड़ों का हवाला देते हुए बताया कि वर्ष 2022 में दुनियाभर में 250 करोड़ लोग मोटापे से ग्रस्त थे, जो कि एक गंभीर समस्या है।
Fight Against Obesity: PM मोदी ने सुझाव दिया कि यदि हर व्यक्ति अपने खाने के तेल की खपत में 10 प्रतिशत की कमी करे और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करे, तो इस समस्या से काफी हद तक निपटा जा सकता है। उन्होंने कहा कि खान-पान की आदतों में छोटे बदलाव कर हम हृदय रोग, मधुमेह और तनाव जैसी बीमारियों से बच सकते हैं।
उमर अब्दुल्ला आए साथ, 10 लोगों को किया नॉमिनेट
Fight Against Obesity: प्रधानमंत्री मोदी द्वारा इस अभियान में नामित किए जाने पर उमर अब्दुल्ला ने खुशी जाहिर करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा,
“मुझे प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किए गए मोटापे के खिलाफ अभियान का हिस्सा बनने की खुशी है। मोटापा कई स्वास्थ्य समस्याओं को जन्म देता है, जिसमें हृदय रोग, टाइप 2 मधुमेह, स्ट्रोक, सांस संबंधी दिक्कतें और मानसिक स्वास्थ्य समस्याएं शामिल हैं।”इसके साथ ही, उमर अब्दुल्ला ने इस पहल को आगे बढ़ाते हुए पूर्व टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा, पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान, NCP नेता सुप्रिया सुले और बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण सहित 10 अन्य हस्तियों को इस अभियान से जुड़ने के लिए नामांकित किया। PM मोदी की इस पहल को व्यापक स्तर पर समर्थन मिल रहा है और यह अभियान लोगों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित कर रहा है।

