नई दिल्ली। GAS CYLINDER: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिला दिवस पर गैस सिलेंडर की कीमतों में 100 रूपए की कमी करने का घोषणा करके महिलाओं को उपहार दिया है। पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, महिला दिवस पर आज हमने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की छूट का बड़ा फैसला किया है।
GAS CYLINDER: पीएम मोदी ने कहा कि इससे नारी शक्ति का जीवन आसान होने के साथ ही करोड़ों परिवारों का आर्थिक बोझ भी कम होगा। इस छूट के बाद अब घरेलू गैस सिलेंडर आपको 800 रुपये तक मिल जाएगा। सरकार के ऐलान के साथ ही सिलेंडर की ये नई कीमतें भी लागू हो जाएंगी। यानी आप अब जो सिलेंडर बुक कराएंगे उसमें आपको 100 रुपये कम देने होंगे।अब तक एक गैस सिलेंडर के लिए लोगों को करीब 903 रुपये तक चुकाने पड़ रहे थे।
GAS CYLINDER: सरकार ने अगस्त 2023 में सिलेंडर की कीमतों में दो सौ रुपये की कटौती की थी। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले केंद्र सरकार की तरफ से तोहफों की झड़ी लग रही है, इससे पहले उज्ज्वला योजना की सब्सिडी को एक साल के लिए बढ़ाने का ऐलान हुआ था।