सूरजपुर। Helmet distribution: सड़क हादसों में हो रही निरंतर बढ़ोतरी को देखते हुए प्रेमनगर विधायक भूलन सिंह मरावी ने एक सराहनीय और मानवीय पहल की है। वे 23 अप्रैल, बुधवार को सूरजपुर के अग्रसेन चौक में यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन करेंगे, जिसमें दुपहिया वाहन चालकों को निःशुल्क हेलमेट वितरित करेंगे ।

Helmet distribution:  विधायक श्री मरावी ने नागरिकों से कहा कि हेलमेट और सीट बेल्ट सिर्फ कानून नहीं, जीवन की ढाल हैं। सड़क पर चलना जितना जरूरी है, उतनी ही जरूरी है सतर्कता और नियमों का पालन करना। उन्होंने अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और भाजपा कार्यकर्ताओं से भी आग्रह किया कि वे इस अभियान को जन आंदोलन बनाएं, ताकि जिले में सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता की एक नई लहर चले।

Helmet distribution:  विधायक ने कहा अगर हम खुद जागरूक होंगे और दूसरों को प्रेरित करेंगे, तो कई कीमती जानें बच सकती हैं।उन्होंने बताया कि आगे चलकर वे अन्य स्थानों पर भी इसी तरह के कार्यक्रम आयोजित करेंगे। विधायक की इस सकारात्मक पहल की लोगो ने सराहना की है और खासकर युवा वर्ग में इसे लेकर उत्साह देखा जा रहा है।

Previous articleAllahabad highcourt: राहुल गांधी भारतीय नागरिक हैं या नहीं, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सरकार से 10 दिनो में मांगा जवाब 
Next articleFor heat stroke patients:  लू के हालात को देखते हुए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 4 अलग बेड

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here