तेन्दूपत्ता तोड़कर लौट रहे थे, राष्ट्रपति , प्रधानमंत्री ने भी जताया शोक 

कवर्धा । Horrific road accident: पंडरिया विकासखंड के थाना कुकदूर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बाहपानी के पास एक पिकअप के खाई में गिर जाने से 19 मजदूरों की मौत हो गई।। पिकअप में लगभग 25 मजदूर सवार थे जो तेंदूपत्ता तोड़कर लौट रहे गए थे। सभी मजदूर ग्राम सेमरहा के रहने वाले हैं। पूरा गांव शोक में डूबा गया है।

Horrific road accident:  मजदूरों  को लेकर आ रही पिकअप क्रमांक सीजी 09 जेडी 5670 के खाई में  गिर जाने से से 19  की मौत हो गई।  6 मजदूर घायल हैं। मृतकों में 18 महिलाएं शामिल हैं। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों के इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।

राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने जताया शोक

इस हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक जताया है। राष्ट्रपति ने ट़्वीट कर कहा, छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में हुई सड़क दुर्घटना में अनेक लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है। इस हादसे में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति मैं गहन शोक-संवेदनाएं व्यक्त करती हूं। घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।

Horrific road accident: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर कहा, छत्तीसगढ़ के कवर्धा में हुआ सड़क हादसा अत्यंत पीड़ादायक है. इस दुर्घटना में जिन्होंने अपनों को खोया है, उनके प्रति मेरी शोक-संवेदनाएं. इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है।

 हादसे में लोगों की मौत को बेहद दुख जताते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम विजय शर्मा एवं क्षेत्रीय विधायक भावना बोहरा ने भी गहरा शोक जताया है।

हादसे में इन लोगों की गई जान

​​​​​​​विस्मत बाई (45)

लीला बाई (35) पति मानसिंह

परसदिया बाई (30) पति रामचंद्र

भारती (13) पिता मानसिंह

सुन्ती बाई (45) पति मदन सिंह

मिला बाई (48) पति बंजारी

टीकू बाई (40) पति गुलाब सिंह

सिरदारी (45) पुत्र सिलाब गोंड

जनिया बाई (35) पति जनऊ गोंड

मुंगिया बाई (60) पति बजरू मरावी

झंगलो बाई (62) पति धनीराम

सिया बाई (50) पति तिरीत गोंड

किरण (15) पिता शिवनाथ

पटोरिन बाई (35) पति दयाराम गोंड

धनैया बाई (48) पति सिरदारी गोंड

शांति बाई (35) पति शिवनाथ

​​​​​​​प्यारी बाई (40) पति फूलचंद

सोनम बाई (16) पिता फूलचंद

पिकअप में 25 मजदूर सवार थे 

पिकअप  में कुल 25 लोग सवार थे । हादसा  इतना भीषण था कि 13 लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई. जबकि 6 घायल मजदूरों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतकों में 18 महिलाएं और एक पुरुष  है।

अभिषेक पल्लव 

पुलिस अधीक्षक , कवर्धा

Previous articleAn old man was killed by an elephant: तेंदूपत्ता तोड़ने गए बुजुर्ग को हाथी ने मार डाला, पत्नी व अन्य ने भागकर बचाई जान 
Next articleState mourning: दिवंगत ईरानी राष्ट्रपति डॉ. सैय्यद इब्राहिम रईसी के निधन पर छत्तीसगढ़ में राजकीय शोक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here