रायपुर। IAS Transfer: छत्तीसगढ़ शासन ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के चार अधिकारियों का तबादला किया है। शासन द्वारा जारी लिस्ट के अनुसार बस्तर के कमिश्नर श्याम धावड़े को बेवरेजेस कॉरपोरेशन का प्रबंध संचालक बनाया गया है। वहीं आईएएस डोमन सिंह को आयुक्त बस्तर संभाग, जगदलपुर की जिमेदारी दी गई है। आईएएस विनीत नंदनवार को संयुक्त सचिव, मंत्रालय वहीं रा.प्र.से के अधिकारी अभिषेक अग्रवाल को उप सचिव, मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है।

देखें आदेश-

Previous articleThree officers were suspended: नगर पंचायत के सीएमओ और 2 सब इंजीनियर काम में लापरवाही के आरोप में निलंबित
Next articleMemory of the brave martyr: मोवा बाजार चौक का नामकरण वीर शहीद भरत लाल साहू के नाम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here