बिलासपर । यहां मोपका में श्री राम कथा में कथा वाचक चिन्मयानंद बापू ने कहा कि श्रीराम की लीलाओं का जो वर्णन गोस्वामी तुलसीदास ने किया है, उससे हमें प्रभु श्री राम की तरह मर्यादित होकर अपने जीवन के उत्तरदायित्व को निभाना चाहिए।

श्री बापू ने कहा कि आज पाश्चात्य संस्कृति के बढ़ते प्रचलन के कारण जिस प्रकार से भारतीय संस्कृति के मूल्यों पर प्रहार हो रहा है, उसी के परिणामस्वरूप आज हमारी युवा पीढ़ी तेजी से भ्रमित हो रही है। ऐसे में यदि भारतीय संस्कृति, वेदों,पुराणों,ग्रंथों में बताए प्रेरणा प्रसंगों का प्रसार नहीं किया गया,तो भविष्य में इसके गंभीर परिणाम हमारी भावी पीढ़ी को भुगतने पड़ेंगे। उन्होंने कहा कि विद्वान बनना आसान है, सुजान और महान बनना भी आसान है,लेकिन इंसान बनना कठिन है। श्री राम कथा आदर्श पथ पर चलने की प्रेरणा देती है। भगवान राम का चरित्र जहां एक ओर पारिवारिक रिश्तों की अहमियत को दर्शाता है। वहीं दूसरी ओर जाति-पाती के भेदभाव को मिटाकर मानव मात्र में सौहार्द की भावना जगाता है।

जिला पंचायत सभापति गौरहा ने लिया आर्शीवाद

जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा ने श्री राम कथा श्रवण कर चिन्मयानंद बापू से भेंट कर क्षेत्रवासियों की सुख समृद्धि और विकास के लिए उनसे आशीर्वाद मांगा।

Previous articleवरमाला पहनाते स्टेज पर गिरी दुल्हन , अस्पताल ले जाते मौत
Next articleकांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन रायपुर में, हमारे लिए ऐतिहासिक व गौरवपूर्ण पल होगा – भूपेश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here