• अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योगाभ्यास का भव्य आयोजन
• योग–स्वस्थ जीवन का मूलमंत्र -भूलन सिंह
सूरजपुर । International yoga day: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय में ‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग’ थीम पर योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भरतपुर-सोनहत विधायक श्रीमती रेणुका सिंह रहीं। उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि योग केवल शारीरिक व्यायाम नहीं, बल्कि यह मानसिक तंदुरुस्ती और भावनात्मक संतुलन का भी प्रभावशाली माध्यम है। योग भारतीय संस्कृति की अमूल्य देन है, जिसे आज वैश्विक स्तर पर भी अपनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि योग को जीवनशैली में शामिल कर प्रत्येक व्यक्ति अपने जीवन को अधिक अनुशासित, स्वस्थ और संतुलित बना सकता है।

International yoga day: प्रेमनगर विधायक भूलन सिंह मरावी ने कहा कि योग एक आध्यात्मिक अनुशासन है, जो शरीर, मन और आत्मा के बीच संतुलन स्थापित करता है। उन्होंने इसे स्वस्थ जीवन का मूलमंत्र बताते हुए कहा कि वर्तमान समय में योग का अभ्यास अत्यंत आवश्यक है।

International yoga day: छत्तीसगढ़ राज्य वन विकास निगम के अध्यक्ष एवं पूर्व गृहमंत्री राम सेवक पैकरा ने योग को समग्र अनुशासन की संज्ञा दी और कहा कि इसमें शारीरिक मुद्राएं, श्वास-प्रश्वास की विधियां, ध्यान और नैतिक सिद्धांत समाहित होते हैं। उन्होंने कहा कि योग तनाव, चिंता और अवसाद जैसी मानसिक समस्याओं से निपटने में सहायक है और यह मानसिक स्पष्टता व भावनात्मक स्थिरता प्रदान करता है।

International yoga day: कलेक्टर एस. जयवर्धन ने योग को निरोग जीवन का आधार बताया। उन्होंने कहा कि नियमित योगाभ्यास से जीवन में ऊर्जा, अनुशासन और सकारात्मकता आती है, जिससे व्यक्ति निजी और सामाजिक रूप से अधिक प्रभावी बनता है।

International yoga day: इस भव्य आयोजन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार ठाकुर, डीएफओ पंकज कमल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती चंद्रमणी देवपाल सिंह, रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष मुरली मनोहर सोनी, शशिकांत गर्ग,संदीप अग्रवाल, मुकेश गर्ग, अजय अग्रवाल, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू, स्कूली बच्चे, स्वच्छता दीदियां, जिला स्तरीय अधिकारी और कर्मचारीगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।योग गुरु के सान्निध्य में शीर्षासन, भुजंगासन और प्राणायाम जैसी योग क्रियाओं का अभ्यास कराया गया, जिसमें सभी वर्गों के लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में विधायक श्रीमती रेणुका सिंह ने उपस्थितजनों को नशामुक्ति का संकल्प दिलाया।

Previous articleWoman commits suicide in front of train: महिला ने ट्रेन के सामने कूदकर की आत्महत्या, डेढ़ साल का मासूम सुरक्षित
Next articleSchool education: अगले सत्र से बदल जाएंगी स्कूली किताबें, 4थी, 5वीं, 7वीं और 8वीं कक्षा में NCERT पाठ्यक्रम, AI और रोबोटिक्स भी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here