रायपुर। Invester connect meet: दिल्ली में हुए इंवेस्टर कनेक्ट मीट में देश – विदेश की कई कंपनियों ने छत्तीसगढ़ में अपनी औद्योगिक इकाइयां स्थापित करने की रूचि दिखाई है। सेमीकंडक्टर, इलेक्ट्रिक वाहन और नवीकरणीय ऊर्जा सहित विभिन्न क्षेत्रों में शीर्ष कंपनियों से 15,184 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। 

Invester connect meet: देश-विदेश के प्रमुख उद्योगपतियों ने दिल्ली में हुए इंवेस्टर्स मीट में  मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के साथ राज्य में निवेश के अवसरों का पता लगाने के लिए विस्तृत चर्चा की। विभिन्न क्षेत्रों के निवेशकों ने राज्य में कारोबार स्थापित करने में गहरी रुचि दिखाई। संभावित निवेश राज्य के औद्योगिक विकास को बढ़ावा देगा और हजारों रोजगार के अवसर पैदा करेगा। सबसे अधिक 11,500 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्ताव रिन्यू पावर लिमिटेड से आया है। कंपनी के चेयरमैन और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सुमंत सिन्हा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में पंप स्टोरेज और हरित हाइड्रोजन परियोजनाएं स्थापित करने की योजना है।

Invester connect meet: इसके अलावा टीडब्ल्यूआई समूह ने 1,650 करोड़ रुपये, पॉलिमेटेक इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने 1,134 करोड़ रुपये, टेलीपरफॉर्मेंस ने 300 करोड़ रुपये, वरुण बेवरेजेज ने पेप्सिको बॉटलिंग संयंत्र में 250 करोड़ रुपये के निवेश की मंशा जताई है। पैरामाउंट कम्युनिकेशंस के प्रवीण गुप्ता ने 250 करोड़ रुपये के निवेश और लगभग 1,000 नौकरियों को सुनिश्चित करने का वादा किया जबकि माइक्रोमैक्स के राजेश अग्रवाल ने सौर सेल विनिर्माण इकाई में 100 करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव रखा।

Invester connect meet: मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय ने निवेश प्रक्रिया को सरल और तेज करने के राज्य के प्रयासों पर प्रकाश डालते हुए कहा, ”उद्योग विभाग ने अधिकतम तीन स्तरों और सात दिन की समयसीमा के साथ सब्सिडी जारी करने को सुव्यवस्थित किया है. यह एक त्वरित और कुशल अनुमोदन प्रणाली सुनिश्चित करता है।” उन्होंने निवेशकों को पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया और समय पर मंजूरी प्रदान करने और कारोबार सुगमता के लिए राज्य की प्रतिबद्धता पर भी जोर दिया। श्री साय ने कहा कि, हम छत्तीसगढ़ में नई उद्योग नीति के माध्यम से नया औद्योगिक माहौल तैयार कर रहे हैं। 

Invester connect meet: श्री साय ने कहा कि, हमारी नई उद्योग नीति में निवेशकों को आकर्षित करने के लिए कई बातें हैं। सेंट्रलाइज आवेदन का प्रावधान है। अग्विवीर और आर्मी के रिटायर्ड लोगों के लिए इसमें कई प्रावधान हैं। बस्तर इलाके में उद्योग लगाने पर हमारो फोकस रहेगा। श्री साय न प्रदेश में मौजूद प्राकृतिक संसाधनों का जिक्र करते हुए कहा कि, चित्रकूट वाटर फॉल छत्तीसगढ़ की शन है। बसतर में लौह अयस्क भरपूर मात्रा में उपलब्ध है। प्रदेश में पहले से ही उद्योगों के लिए उपयुक्त वातावरण बना हुआ है। श्री साय ने इस दौरान बताया कि, सेमीकंडक्टर प्लांट लगाने को लेकर बात हुई है। इसके साथ ही श्री साय ने उद्यमियों को आश्वस्त किया कि, हम केंद्र सरकार के साथ मिलकर नक्सलवाद से जिसे तरीके से लड़ रहे हैं, पूरा विश्वास है मार्च 2026 तक नक्सलवाद समाप्त हो जाएगा। 

Invester connect meet: इन्वेस्टर कनेक्ट समिट में देश के 10 प्रमुख उद्योगपतियों ने शिरकत की। साथ ही इस मीट में छत्तीसगढ़ के उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन, फिक्की के पूर्व अध्यक्ष सुभ्रकांत पांडा, छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह, दिल्ली में छत्तीसगढ़ की इन्वेस्टमेंट कमिश्नर ऋतु सैन सहित कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे।

Previous articleDemonstration by land displaced people: भूविस्थापितों ने एसईसीएल मुख्यालय  के मुख्य द्वार के सामने 5 घंटे किया अर्धनग्न प्रदर्शन 
Next articleACB RAID: रिश्वत लेते पटवारी और कोटवार गिरफ्तार, नामांतरण के लिए मांगे थे 70 हजार 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here