चेन्नई। IPL 2024 Final: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम ने तीसरी बार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का खिताब जीत लिया है। श्रेयस अय्यर की कप्तानी और गौतम गंभीर की मेंटॉर वाली केकेआर टीम ने रविवार को फाइनल में 2016 की चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 8 विकेट से धूल चटाकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली। कोलकाता ने चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में टॉस हारकर पहले गेंदबाजी करते हुए हैदराबाद को 18.3 ओवर में आईपीएल फाइनल के सबसे न्यूनतम 113 रन पर ढेर कर दिया और फिर 10. 3 ओवर में 2 विकेट खोकर खिताब अपने नाम कर लिया।
IPL 2024 Final: आईपीएल के इतिहास में कोलकाता की टीम तीसरी बार खिताब जीती है। केकेआर ने इससे पहले, 2012 और 2014 में गौतम गंभीर की कप्तानी में आईपीएल ट्रॉफी जीती थी। हैदराबाद के पास 2016 के बाद से दूसरी बार चैंपियन बनने का मौका था, लेकिन टीम इसमें चूक गई।
IPL 2024 Final: हैदराबाद से मिले 113 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स को 11 के स्कोर पर सुनील नारायण (6) के रूप में पहला झटका लग गया. नारायण को कप्तान पैट कमिंस ने अपना शिकार बनाया, लेकिन इसके बाद वेंकटेश अय्यर (नाबाद 52 ) और रहमानुल्लाह गुरबाज (39) ने दूसरे विकेट के लिए 45 गेंदों पर 91 रनों की साझेदारी करके केकेआर को तीसरी बार आईपीएल का चैंपियन बना दिया। गुरबाज ने 32 गेंदों पर पांच चौके और दो छक्के लगाए. वेंकटेश ने 26 गेंदों पर 4 चौके और तीन छक्के लगाए. कप्तान श्रेयस अय्यर छह रन बनाकर नाबाद लौटे।
IPL 2024 Final: इससे पहले, इस सीजन में सबसे ज्यादा चार बार 250 प्लस का स्कोर बनाने वाली हैदराबाद की टीम अपने बल्लेबाजों के शर्मनाक प्रदर्शन के कारण पूरे ओवर भी नहीं खेल पाई और 18.3 ओवर में 113 रन पर ढेर हो गई। आईपीएल के फाइनल इतिहास का यह अब तक का सबसे न्यूनतम स्कोर था।
IPL 2024 Final: टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की शुरुआत काफी खराब रही और उसने दूसरे ओवर के समाप्त होने तक अपने दोनों ओपनरों- अभिषेक शर्मा (2) और ट्रेविस हेड (0) का विकेट गंवा दिया। इसके बाद तो विकेटों का पतझड़ शुरू हो गया और उसके केवल तीन ही बल्लेबाज दोहरे अंकों में पहुंच पाए।
2016 की चैंपियन के लिए केवल एडेन मार्करम (20), हेनरिक क्लासेन (16), बर्थडे बॉय नितीश रेड्डी (13) और कप्तान पैट कमिंस (25) ही दोहरे अंकों में पहुंच पाए। इनके अलावा टीम के बाकी सभी बल्लेबाजों ने खिताबी मुकाबले में टीम की नैया डूबो दी। हैदराबाद की बल्लेबाजी के दौरान केवल मार्करम और नीतीश के बीच ही चौथे विकेट के लिए पारी की सबसे बड़ी 26 रनों की साझेदारी की।
IPL 2024 Final: टीम की हालत इतनी नाजुक थी कि उसने 17वें ओवर में जाकर 100 का आंकड़ा पार किया. इसके बाद कमिंस और जयदेव उनादकट ने नौवें विकेट के लिए 23 रनों की साझेदारी करके टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने की कोशिश की। कमिंस अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज रहे. उन्होंने 18 गेंदों पर दो चौके और एक छक्के की मदद से 25 रनों की पारी खेली।
IPL 2024 Final: कोलकाता की ओर से अपना पहला आईपीएल फाइनल खेल रहे आंद्रे रसेल ने 2.3 ओवर में केवल 19 रन दिए और तीन बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। उनके अलावा मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा और आंद्रे रसेल ने दो-दो जबकि वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती और बर्थडे बॉय सुनील नारायण ने एक-एक सफलता हासिल की।