नई दिल्ली। Jay Shah becomes ICC chairman: बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया (BCCI) सचिव जय शाह को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के अगले इंडिपेंडेंट चेयरमैन के रूप में निर्विरोध चुना गया है। ICC ने एक आधिकारिक बयान में इसकी घोषणा करते हुए बताया कि वह 1 दिसंबर, 2024 को यह पद संभालेंगे। 

Jay Shah becomes ICC chairman: 20 अगस्त को यह घोषणा की गई थी कि वर्तमान ICC चेयरमैन ग्रेग बार्कले तीसरे कार्यकाल को आगे नहीं बढ़ाएंगे और नवंबर में अपना कार्यकाल खत्म होने पर पद छोड़ देंगे। ICC के मुताबिक, जय शाह चेयरमैन पद के लिए अकेले नामांकित उम्मीदवार थे। उन्होंने क्रिकेट की वैश्विक पहुंच और लोकप्रियता का विस्तार करने की अपनी प्रतिबद्धता पर जोर दिया, खासकर LA 2028 ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल करने को।

Jay Shah becomes ICC chairman: जय शाह (Jay Shah) ने कहा, “इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के अध्यक्ष के रूप में नामांकन से मैं अभिभूत हूं।” शाह ने ICC के सबसे युवा चेयरमैन बन कर एक इतिहास रच दिया। उन्होंने कहा कि मैं क्रिकेट को और ज्यादा ग्लोबलाइज करने के लिए ICC टीम और हमारे सदस्य देशों के साथ मिलकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।

Previous articleShrimad Bhagwat katha: श्रीमद भागवत सप्ताह की तैयारियां जोरों पर, पुण्डरीक गोस्वामी होंगे कथा वाचक
Next articleSit-in protest by SI candidates: गृहमंत्री के बंगले के बाहर धरने पर सब इंस्पेक्टर अभ्यर्थी, इच्छामृत्यु मांगी 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here