कवर्धा । Kawardha accident: कवर्धा में सोमवार को हुए भीषण सड़क हादसे के मामले में पुलिस ने ड्राइवर और पिकअप मालिक को  गिरफ्तार किया है। इस हादसे में 19 लोगों की मौत  हो गई थी।

Kawardha accident: क्षकबीरधाम जिले के पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने बताया कि कुकदूर थाना क्षेत्र के निवासी पिकअप मालिक रामकृष्ण साहू और चालक दिनेश यादव को गैर इरादतन हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि दोनों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 279 (तेज वाहन चलना), 337 (दूसरों के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालकर चोट पहुंचाना) और 304 (गैर इरादतन हत्या) तथा मोटर वाहन अधिनियम 1988 के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Kawardha accident: पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि मालिक ने कथित तौर पर लोगों को लाने-ले जाने के लिए अपना मालवाहक वाहन किराए पर दिया था। उन्होंने बताया कि वह इस बात से अवगत था कि बंजारी घाट पर सड़क संकरी और टेढ़ी-मेढ़ी है तथा वाहन पर अत्यधिक भीड़ होने से उस पर नियंत्रण खो सकता है, इसके बावजूद वाहन चालक ने 35 लोगों को बैठाया और जरूरत से ज्यादा सामान लाद दिया। पल्लव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। वहीं यह भी बताया जा रहा है की वाहन का फिटनेस टेस्ट भी नहीं कराया गया था।

Previous articleBribe taking video goes viral: रिश्वत लेते वीडियो वायरल होने पर कलेक्टर ऑफिस के दो कर्मचारी सस्पेंड
Next articleBig question on education certificate: 10वीं में 99.5% अंक मगर ठीक से पढ़-लिख नहीं सकता, जज ने दिए जांच के आदेश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here