नई दिल्ली: Kejriwal thanks the Supreme Court: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अंतरिम जमानत की अवधि आज समाप्त हो रही है । उन्हें आज ही सरेंडर करना होगा और तिहाड़ जेल जाना होगा। सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट में बताया है कि वह दोपहर तीन बजे सरेंडर करेंगे। इससे पहले वह कई अन्य जगहों पर जाएंगे, जिसकी जानकारी उन्होंने अपनी एक्स पर की गई पोस्ट में दी है।
Kejriwal thanks the Supreme Court: कुछ दिन पहले सरेंडर करने को लेकर ही अरविंद केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की थी। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहले उन्होंने 3 जून को सरेंडर करने की बात कही थी। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर मैं 21 दिन चुनाव प्रचार के लिए बाहर आया। सुप्रीम कोर्ट का बहुत बहुत आभार। आज तिहाड़ जाकर सरेंडर करूंगा। दोपहर 3 बजे घर से निकलूंगा। पहले राजघाट जाकर महात्मा गांधी जी को श्रद्धांजलि दूंगा। वहां से हनुमान जी का आशीर्वाद लेने कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर जाऊंगा। और वहां से पार्टी दफ़्तर जाकर सभी कार्यकर्ताओं और पार्टी के नेताओं से मिलूंगा। वहां से फिर तिहाड़ के लिए रवाना होऊंगा। आप सब लोग अपना ख़्याल रखना। जेल में मुझे आप सबकी चिंता रहेगी। आप खुश रहेंगे तो जेल में आपका केजरीवाल भी खुश रहेगा।
नियमित जमानत पर 5 जून को फैसला
Kejriwal thanks the Supreme Court: सीएम केजरीवाल ने अपनी अंतरिम जमानत बढ़ाने के लिए याचिका दायर की है। इस याचिका पर दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट 5 जून को फैसला सुनाएगी। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत बढ़ाने की मांग पर राऊज एवेन्यू कोर्ट में शनिवार को काफी देर तक सुनवाई हुई थी। सीएम केजरीवाल ने खराब सेहत और मेडिकल टेस्ट का हवाला देते हुए 7 दिनों अंतरिम जमानत मांगी है। फिलहाल सीएम केजरीवाल को सरेंडर करना होगा। ऐसे में सरेंडर करने से पहले पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे।

