बिलासपुर। Labor donation for ponds: कलेक्टर अवनीश शरण ने जिले  के तालाबों के गहरीकरण के लिए श्रमदान की महत्वाकांक्षी पहल की है।उनकी इस पहल पर जिले में जनभागीदारी से तालाबों के गहरीकरण के लिए श्रमदान अभियान का सिलसिला आज से शुरू हो गया। ऐतिहासिक नगरी रतनपुर के रानी तालाब से अभियान की शुरूआत की गई।

Labor donation for ponds: प्रथम चरण में 40 तालाबों के गहरीकरण का अभियान शुरू किया गया है। कलेक्टर  अवनीश शरण ने लोगों से इस अभियान में शामिल होने अपील की है। जल संरक्षण के लिए जिले के नगरीय निकायों और ग्रामीण क्षेत्रों में एक साथ जनभागीदारी से तालाबों के गहरीकरण का काम शुरू किया गया है। जिला पंचायत सीईओ आरपी चौहान ने भी रतनपुर नगर पालिका के रानी तालाब और कोटा ब्लॉक के ग्राम चंगोरी पहुंचकर तालाब गहरीकरण कार्य में श्रमदान किया।एसडीएम कोटा  युगल किशोर उर्वशा, तहसीलदार सहित अन्य अधिकारियों-कर्मचारियों और बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने भी श्रमदान किया।

Previous articleState mourning: दिवंगत ईरानी राष्ट्रपति डॉ. सैय्यद इब्राहिम रईसी के निधन पर छत्तीसगढ़ में राजकीय शोक
Next articlePM is in Bihar today:  प्रधानमंत्री मोदी आज 11वीं बार बिहार में, तेजस्वी ने पूछे 7 सवाल 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here